कर्मचारी का ईमानदार रेजिग्नेशन लेटर सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, बोला- नहीं खरीद सकता देश का सबसे तेज मोबाइल तो....

इंजीनियरिंग छात्रों के लिए बनाए गए ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म इंजीनियरहब के सह-संस्थापक ऋषभ सिंह ने X पर एक पोस्ट में कर्मचारी के रेजिग्नेशन का स्क्रीनशॉट शेयर किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोशल मीडिया वायरल हो रहा रेजिग्नेशन लेटर

दिल्ली के एक उद्यमी ने अपने HR विभाग को एक कर्मचारी की तरफ से भेजे गए रेजिग्नेशन ईमेल को ऑनलाइन शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया. इंजीनियरिंग छात्रों के लिए बनाए गए ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म इंजीनियरहब के सह-संस्थापक ऋषभ सिंह ने X पर एक पोस्ट में कर्मचारी के रेजिग्नेशन का स्क्रीनशॉट शेयर किया.

रेजिग्नेशन टाइटल वाले इस इमेल में कर्मचारी ने कंपनी और अपनी थम चुकी सैलरी को लेकर जमकर खरी खोटी सुनाई. शख्स ने कहा कि उसकी सैलरी जैसे फ्रीज हो चुकी है और बीते दो सालों में बिल्कुल नहीं बढ़ी है.

शख्स ने अपने ईमेल में लिखा है:

"प्रिय HR, समर्पण और कड़ी मेहनत के दो शानदार वर्षों के बाद, ऐसा लगता है कि मेरा वेतन वृद्धि की मेरी उम्मीदों की तरह ही स्थिर है. मैं वास्तव में 5 दिसंबर को केवल 51,999 पर iQ00 13 की प्री-बुकिंग करना चाहता था, लेकिन इस वेतन के साथ यह संभव नहीं है. मुझे चिंता है कि अगर मेरे पास भारत में सबसे तेज फोन खरीदने के लिए पर्याप्त वेतन नहीं है, तो मेरा करियर कैसे तेज़ी से आगे बढ़ेगा? इसलिए, मैंने तय किया है कि अब ऐसे अवसरों की तलाश करने का समय आ गया है जहां विकास सिर्फ़ एक चर्चा का विषय न हो. मेरा आखिरी वर्किंग डे 04 दिसंबर 2024 होगा, और मैं एक सहज हैंडओवर सुनिश्चित करूंगा. अनुभव और सभी यादों के लिए धन्यवाद. सादर...”

रेजिग्नेशन लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "उसे फोन दे दो और उसे रखो", जबकि दूसरे ने कहा, "यह बहुत कैजुअल था." कर्मचारी के सरलता से लिखे शब्द भले ही लोगों को गुदगुदा रहे हों लेकिन बहुत से यूजर्स उसकी बात से सहमत नजर आ रहे हैं.

Advertisement

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
California Wildfire: क्या वजह है जो आग दक्षिण कैलिफोर्निया को छोड़ती नहीं? | NDTV Xplainer