इब्राहिम ब्लड डोनेट कर सैंकड़ों की बचाई जान, अब 100 लीटर खून करना चाहता है दान

दुनिया का सबसे बड़ा धर्म है, दूसरों की रक्षा करना. देश और दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जो मानव सेवा में अपना योगदान देते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कहानी से हमें प्रेरणा मिलती है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

दुनिया का सबसे बड़ा धर्म है, दूसरों की रक्षा करना. देश और दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जो मानव सेवा में अपना योगदान देते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कहानी से हमें प्रेरणा मिलती है. मलेशिया के रहने वाले इब्राहिम बीते 24 साल से लगातार खून डोनेट कर रहे हैं. इसके ज़रिए वो मानव सेवा कर रहे हैं. अभी तक उन्होंने 166 बार ब्लड डोनेट (Man Donated Blood 166 Times) किया है. उसका लक्ष्य 200 बार खून (100 Liter Blood Donation) देना है. वो ब्लड डोनेशन के ज़रिए मानव सेवा करना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी कहानी बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है.

malaymail वेबसाइट की ख़बर के अनुसार, मलेशिया के इब्राहिम मत टैब (Ibrahim Mat Taib) 1997 से लगातार ब्लड डोनेट कर रहे हैं. 53 साल के इब्राहिम ने अब तक 166 बार ब्लड डोनेट किया है. उनका टारगेट 58 साल के होने से पहले दो सौ बार खून डोनेट करने का है. लेकिन इसके बाद भी अगर उनकी बॉडी अलाउ करेगी, तो वो आगे भी खून डोनेट करते रहेंगे. ऐसा खुद इब्राहिम ने मीडिया को बताया. लोगों की जिंदगी बचाने के लिए इब्राहिम का ये कदम सभी को खूब पसंद आ रहा है.

दोस्त का एक्सीडेंट हो गया था

25 साल पहले इब्राहिम के एक दोस्त का एक्सीडेंट हो गया था. इस एक्सीडेंट में उसका काफी खून बह गया था. जिस अस्पताल में उसे भर्ती करवाया गया था, वहां खून की काफी कमी थी.इस वजह से इब्राहिम के दोस्त की मौत हो गई. उस दिन से इब्राहिम ने ठान लिया था कि वो बल्ड की कमी के कारण किसी को मरने नहीं देंगे. तब से इब्राहिम ब्लड डोनेट करते आ रहे हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Hyderabad Murder: पति की क्रूरता, पत्नी के टुकड़े कर प्रेशर कुकर में पकाए | MetroNation@10