IAS ने शेयर की शादी में बर्बाद खाने की Photo, कहा- वो तस्वीर जो वेडिंग फोटोग्राफर लेना भूल गया

आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने सोशल मीडिया पर किसी शादी में बर्बाद खाने की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- वह फोटो जो आपके वेडिंग फोटोग्राफर ने मिस कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
IAS ने शेयर की शादी में बर्बाद खाने की Photo, कहा- वो तस्वीर जो वेडिंग फोटोग्राफर लेना भूल गया

शादी हो या कोई बड़ा फंक्शन, ऐसी मौकों पर सैकड़ों, हजारों लोगों का खाना बनता है. ऐसे मौकों पर लोग खाने की प्लेट में भर-भरकर खाना लेते हैं, भले वो उसे खा ना पाएं. जिसकी वजह से शादी में बना बहुत सा खाना बर्बाद होता है और फेंका जाता है. बच्पन  हम सभी ये सुनकर बड़े होते हैं कि अन्न का कभी अपमान नहीं करना चाहिए और खाने को बर्बाद नहीं करना चाहिए. लेकिन शादियों में जिस तरह से लोग खाने की बर्बादी करते हैं और अगर वही खाना गरीबों और असहायों में बांट दिया जाए, जिनके पास एक वक्त की रोटी खाने तक के लिए पैसे नहीं होते, तो सोचिए कितने लोगों का पेट भर जाएगा. लेकिन लोग ऐसा नहीं करते और न ही जरूरतमंद लोगों के बारे में सोचते ही हैं.

आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने सोशल मीडिया पर किसी शादी में बर्बाद खाने की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- वह फोटो जो आपके वेडिंग फोटोग्राफर ने मिस कर दिया. खाना बर्बाद करना बंद करो. फोटो देखकर कोई भी समझ जाएगा कि लोग शादी में किस कदर खाने की बर्बादी करते हैं. तस्वीर में देखिए कितनी ज्यादा मात्रा में खाना बर्बाद किया जाता है, जिससे न जाने कितने जरूरतमंद लोगों का पेट भर सकता था.

सोशल मीडिया पर ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. लोग फोटो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. और ऐसे लोगों की आलोचना भी कर रहे हैं, जो शादी में खाना बर्बाद करते या फेंकते हैं. हम सभी को ये समझना चाहिए कि देश में बहुत से ऐसे लोग हैं जो एक वक्त के खाने के लिए भी कितनी मेहनत करते हैं और बहुत से ऐसे लोग भी हैं जिन्हें कई दिनों खाना नसीब ही नहीं होता और उन्हें भूखे पेट ही सोना पड़ता है.

अलविदा बप्‍पी दा: 19 साल की उम्र में बतौर संगीतकार शुरू किया था सफर (Aired: June 2017)

Featured Video Of The Day
Maratha Protest: खत्म आरक्षण का रण, Jarenge ने तोड़ा अनशन | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail