IAS अधिकारी ने बताई अपनी पहली सैलरी, लोगों से पूछा- आपकी...? यूजर ने कहा- बताने से क्या फायदा...

आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने 26 सितंबर को एक यूजर के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए अपनी पहली सैलरी बताई.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
IAS अधिकारी ने बताई अपनी पहली सैलरी

पहली सैलरी हर किसी के लिए खास होती है और उससे जुड़ी यादें भी. उससे खरीदी गई चीजें, हमें पूरी जीवन भर याद रहती हैं. और हम बार-बार उस वक्त को याद करके उसका जिक्र भी करते हैं. हाल ही, सोशल मीडिया पर एक IAS (भारतीय प्रसाशनिक सेवा) अधिकारी ने अपनी पहली सैलरी लोगों को बताई, तो उनका ट्वीट वायरल हो गया. एक तरफ जहां बहुत से यूजर्स ने उनकी सैलरी को लेकर अपनी राय जाहिर की, वहीं कुछ लोग अपनी भी पहली सैलरी बताने लगे. वैसे एक बात सच है, जिससे आप भी सहमत होंगे कि लोग दूसरों की सैलरी जानने में काफी दिलचस्पी रखते हैं.

आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने 26 सितंबर को एक यूजर के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए अपनी पहली सैलरी बताई. उन्होंने कैप्शन में लिखा- पहली सैलरी- 15000, उम्र-27 साल, ऑफिसर ट्रेनी-आईएएस. इसके साथ ही उन्होंने बाकी लोगों से भी उनकी सैलरी पूछी, जिसके बाद कई यूजर्स ने अपनी पहली सैलरी बताई और उससे जुड़ी यादें भी शेयर कीं. अवनीश शरण के ट्वीट को अबतक लगभग 4 हजार लाइक्स मिल चुके हैं.

देखें Video:

Advertisement

अधिकारी का ट्वीट जब वायरल हुआ, तो बहुत से यूजर्स ने उस पर अपने कमेंट्स किए. एक यूजर ने मज़ाक करते हुए आईएएस से पूछा- जरा वर्तमान सैलरी भी बताते जाइए. इसके अलावा तमाम यूजर्स अपनी जॉब और सैलरी के बारे में कमेंट सेक्शन में लिखने लगे. एक ने लिखा- सैलरी बताने से क्या फायदा. आप तो जवाब ही नहीं देंगे.

Advertisement

Video: क्या आपने शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को गरबा करते देखा?

Featured Video Of The Day
Aligarh Muslim University पर Supreme Court के फैसले को समझें आसान भाषा में | AMU | NDTV India