सोशल मीडिया पर कई ऐसे अधिकारी हैं, जो रोज लोगों को ज़िंदगी के महत्व के बारे में बताते हैं. पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए नई नई जानकारियां उपलब्ध करवाते हैं. कई बार ऐसा होता है कि परीक्षा में हम सफल नहीं हो पाते हैं या उम्मीद से बहुत ही कम अंक आते हैं. ऐसे में हम पूरी तरह से निराश और हताश हो जाते हैं. ऐसे में हमें घबराने और परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. हमें मेहनत करने की आवश्यकता है. लगातार प्रयास से ही हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं. अभी हाल ही में 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपनी 10वीं की मार्कशीट की तस्वीर ट्वीट की है, जो लोगों के लिए प्रेरणा है.
देखें ट्वीट
उन्होंने बिहार स्कूल एग्ज़ामिनेशन बोर्ड की यह परीक्षा 314/700 अंकों (थर्ड डिवीज़न) के साथ 1996 में पास की थी. एक ट्विटर यूज़र ने इसे 'प्रेरणादायक' बताया और एक ने कमेंट किया, "सर डिग्री तो सिर्फ एक कागज़ का टुकड़ा है और कुछ नहीं. इस पोस्ट को कई लोगों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया है. करीब 16 हज़ार से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है. इस पोस्ट से प्रेरित होकर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि सर आप विश्वास नहीं करेंगे, मुझे भी 314 अंक प्राप्त हुए थे, मगर मैंने अपनी यूपीएससी की तैयारी छोड़ दी, मगर आपके मार्क्स देखकर मैं काफी प्रभावित हुई. मैं फिर से तैयारी करूंगी.
इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए अधिकारी अवनीश शरण ने बधाई दी है. कई बार हमें कम अंक मिलते हैं, इसका मतलब ये नहीं कि हम अपनी तैयारी छोड़ दें. लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमें हमेशा मेहनत करते रहना चाहिए.
वीडियो देखें- अब यहां भी नाक मत कटा देना