IAS ने लोगों से पूछा सवाल, 'भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान कौन होना चाहिए?', लोगों ने कहा- 'इसे मत बनाना'

रोहित शर्मा एक शानदार खिलाड़ी हैं। वे अच्छे टच में नहीं हैं पर उनका क्लास जगजाहिर है।विराट और रोहित में अभी दो से तीन साल की क्रिकेट बची है। भारत को उसका सदुपयोग करना चाहिए।‌ हम रोहित के साथ हैं। उन्हें समय दिया जाना चाहिए।

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

टी20 विश्वकप में भारत की सेमीफाइनल में करारी हार के बाद सवाल उठने लगे हैं. कोई गेंदबाजी पर सवाल उठा रहा है तो कोई गेंदबाजी पर. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं, जो कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं. इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं. ऐसे में लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने लोगों से सवाल पूछा कि  'भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान कौन होना चाहिए?', इस पर कई लोगों ने कमेंट करते हुए अपना जवाब दिया है.

ट्वीट देखें 

ट्वीट में देखा जा सकता है कि कैसे लोगों ने इस सवाल का जवाब दिया है. कुछ लोगों ने मांग की है कि विराट कोहली को वापस लाया जाए. वहीं कुछ लोग रोहित शर्मा के फिटनस पर ही सवाल उठा रहे हैं. अवनीश शरण के ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए वन अधिकारी सुशांत नंदा ने लिखा है- आपको होना चाहिए. 

ट्वीट देखें

रोहित शर्मा पर भरोसा रखें.

रोहित शर्मा एक शानदार खिलाड़ी हैं। वे अच्छे टच में नहीं हैं पर उनका क्लास जगजाहिर है।विराट और रोहित में अभी दो से तीन साल की क्रिकेट बची है। भारत को उसका सदुपयोग करना चाहिए।‌ हम रोहित के साथ हैं। उन्हें समय दिया जाना चाहिए।

एक अन्य यूज़र ने लिखा है हार्दिक पांड्या को बनाना चाहिए.

तीनों फॉर्मेट के अलग-अलग कप्तान होना चाहिए.

इस ट्वीट पर कई लोगों के रिप्लाई देखने को मिल रहे हैं. खबर लिखे जाने तक 1 हजा़र से ज्यादा लोगों के लाइक्स मिल चुके हैं, वहीं इस ट्वीट पर 500 लोगों ने अभी तक कमेंट्स किए हैं. 

वीडियो देखें- कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहा है LGBTQ कम्युनिटी का भी साथ

Featured Video Of The Day
Delhi Election: दिल्ली चुनावों का एजेंडा Arvind Kejriwal सेट कर रहे हैं या BJP ? NDTV Election Cafe