बेंगलुरु में 70 हजार का खुला खर्चा, फिर भी महीने के बचा रही 1 लाख, महिला ने बताया मोटी सैलरी का सीक्रेट, टेंशन में लोग

इस महिला ने सोशल मीडिया पर आकर बताया है कि उसने महीने का 70 हजार रुपये खर्च करने के बाद भी एक महीने में एक लाख रुपये की सेविंग कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
बेंगलुरु में 70 हजार का खुला खर्चा, फिर भी महीने के बची रही 1 लाख

बेंगलुरु जैसे आईटी हब और मेट्रो सिटी में रहना कम सैलरी वालों के लिए आसान नहीं है. दक्षिण राज्य कर्नाटक का यह शहर चकाचौंध रोशनी से तो चमकता है, लेकिन यहां काम करने वाले और बाहर से आकर जॉब करने वाले हर शख्स की जिंदगी में रोशनी नहीं है. सोशल मीडिया पर बेंगलुरु में टेक प्रोफेशनल और साधारण लोगों के जीवनयापन की चर्चा होती रहती है. सोशल मीडिया पर चर्चा होती है कि यहां बहुत महंगाई है, यहां रूम से लेकर इलेक्ट्रिसिटी और पानी तक पर मोटा भुगतान करना पड़ता है. अब इस बीच एक महिला ने लोगों को चौंकाने वाला काम किया है. इस महिला ने सोशल मीडिया पर आकर बताया है कि उसने महीने का 70 हजार रुपये खर्च करने के बाद भी एक महीने में एक लाख रुपये की सेविंग कर ली है. अब इतना जानकर लोगों के कान खड़े हो गए हैं.

महिला का एक-एक खर्च (Bengaluru Woman Post Spending Habits)

दरअसल, 23 वर्षीय इस महिला ने अपने रेडिट पोस्ट में अपने एक-एक खर्चे का हिसाब बताया है, जिसे देखने के बाद आप पक्का खुद को गरीब फील करने वाले हैं. इस महिला ने बताया है, 'मैं रिमोर्टली वर्क करती हूं, मैं 27 हजार रुपये 1 बीएचके का किराया देती हूं, 199 रुपये नेटफ्लिक्स को, 2 हजार रुपये क्लाउड प्रो पर खर्च, 15 हजार का खाना, 10 हजार रुपये बाहर डिनर पर, 499 रुपये पानी का और 700 रुपये बिजली का बिल भरती हूं, इसके अलावा मैं हर महीने अपने पेरेंट्स को 10 हजार रुपये तक के गिफ्ट और उनके लिए जरूरी सामान भेजती हूं'.

महिला के नहीं है फालतू शौक  (Bengaluru Woman Rs 1 Lakh A Month Saving)

महिला ने आगे बताया, 'मैं ठीक से नहीं बता सकती, लेकिन आमतौर पर 70 हजार रुपये हर महीने खर्च हो रहे हैं और मैं हर महीने करीब 1 लाख बचा रही हूं, मुझे पता है कि मैं इससे बेहतर कर सकती हूं, लेकिन मैं पैसे बचाने के लिए अपनी जवानी में बुरी तरह से जीना नहीं चाहती'. 23 वर्षीय महिला ने यह भी खुलासा किया, 'मैं शराब नहीं पीती, धूम्रपान नहीं करती और पार्टी भी नहीं करती, लेकिन मुझे मां और पिताजी पर खर्च करना और अच्छा खाना खाना पसंद है'.
 

Living alone in Bangalore, India
byu/Intrepid-Bee155 inpersonalfinanceindia

महिला की मोटी सैलरी का राज (Bengaluru Woman Salary Secret)

इसके अलावा, महिला ने अपनी जॉब और सैलरी के बारे में बताया, 'कोई भी पूछ रहा है कि मुझे यह ऑफर कैसे मिला, तो सबसे पहले, मैंने सिर्फ एक साल में कई बार जॉब चेंज की'. महिला ने उन लोगों को भी जवाब दिया जो मानते हैं कि वह एक टॉप-लेवल कॉलेज से है. उन्होंने कहा 'मैं वास्तव में एक VIT जैसे संस्थान से हूं, आपके कॉलेज का आपके पैकेज से कोई लेना-देना नहीं होता है'. अब लोग महिला के इस पोस्ट पर खुद को गरीब फील कर रहे हैं और कईयों ने कमेंट्स पोस्ट किये हैं.

लोगों ने की महिला की तारीफ (Users Reaction on Bengaluru Woman)

इस पर एक ने लिखा है, '23 की उम्र में 1.70 लाख रुपये सैलरी, प्लीज हमें हमारी औकात मत दिखाओ'. एक ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, 1BHK के 27 हजार रुपये और वो भी रिमोट वर्क करते हुए, क्यों? तीसरे यूजर ने लिखा है, 'जब तक आप अपने मन की शांति के लिए खर्च कर रहे हैं, अपने माता-पिता को खुश रख रहे हैं और जितना खर्च कर रहे हैं उससे अधिक बचत कर रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही रास्ते पर हैं'. एक और ने लिखा है, ' हाई क्वालिटी फूड खाना, अगर आपका रिश्ता मजबूत है तो अपने माता-पिता की देखभाल करना, फुल सिक्योरिटी के साथ अच्छे घर में रहना और फिर भी 1 लाख की बचत करना, वाकई में बहुत बढ़िया है... यह आश्चर्यजनक है'. एक अन्य ने लिखा, 'आप अपने वेतन का 50% से अधिक बचा रही हैं, जो कोई भी आपको आंकेगा या गलत कहेगा वह निश्चित रूप से मूर्ख होगा, क्योंकि मुझे इसमें कुछ भी गलत नहीं दिखता'.

ये भी पढ़ें: ट्रेन के डिब्बे को बना डाला आलीशान 3BHK फ्लैट, AC और बेड से लेकर मौजूद है सारा सामान, Video कर देगा हैरान

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के अंधेरे में इंसानियत की रोशनी, कश्मीरियों ने ऐसे बचाई Tourists की जान
Topics mentioned in this article