मैं आपके प्यार का मुरीद हूं’’ : 58वें जन्मदिन पर प्रसंशकों से बोले शाहरुख खान, सोशल मीडिया पर कर रहे हैं ट्रेंड

उन्होंने कहा, ‘‘ यह अविश्वसनीय है कि आप में से इतने सारे लोग यहां देर रात मुझे शुभकामनाएं देने आएं. मैं महज एक अभिनेता हूं. मुझे इससे ज्यादा खुशी किसी और चीज से नहीं मिलती कि मैं आपका थोड़ा मनोरंजन कर सकूं. मैं आपके प्यार का मुरीद हूं. मुझे आप सभी का मनोरंजन करने का मौका देने के लिए धन्यवाद.’’

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने उनके 58वें जन्मदिन पर उनके घर के बाहर एकत्रित हुए सैकड़ों प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘‘मैं महज एक अभिनेता हूं.'' अभिनेता अपने आवास 'मन्नत' से बाहर आए और उनकी एक झलक पाने को बेताब प्रशंसकों का इतने प्रेम व स्नेह के लिए शुक्रिया अदा किया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शाहरुख के बांद्रा स्थित घर ‘मन्नत' के बाहर सैंकड़ों प्रशंसक एकत्रित हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उनके फैंस सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोग क्रियटिव तरीके से बधाई दे रहे हैं. आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर लोग क्या लिख रहे हैं.

केआरके ने दी बधाई

फैंस के लिए शाहरुख खान ने दिया खास मैसेज

Advertisement

हैप्पी बर्थडे बादशाह

अभिनेता ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया वह आवास से बाहर आए, हाथ जोड़े, ‘फ्लाइंग किस' किया और फिर अपने लोकप्रिय अंदाज में बाहें फैला कर लोगों को अभिवादन किया. फिल्म ‘पठान' और ‘जवान' से दमदार वापसी करने वाले अभिनेता ने अपने प्रशंसकों के लिए सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक संदेश भी लिखा.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘ यह अविश्वसनीय है कि आप में से इतने सारे लोग यहां देर रात मुझे शुभकामनाएं देने आएं. मैं महज एक अभिनेता हूं. मुझे इससे ज्यादा खुशी किसी और चीज से नहीं मिलती कि मैं आपका थोड़ा मनोरंजन कर सकूं. मैं आपके प्यार का मुरीद हूं. मुझे आप सभी का मनोरंजन करने का मौका देने के लिए धन्यवाद.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bangladesh Education: स्कूली किताबों को बदलकर क्या बताने और क्या छुपाने की कोशिश कर रहा बांग्लादेश?
Topics mentioned in this article