पति-पत्नी ने बस में सीट लेने के लिए किया धांसू जुगाड़, Video देख लोग बोले- कुछ ज्यादा ही Strong हैं दोनों

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें पति-पत्नी ने बस में सीट लेने के लिए जो जुगाड़ बैठाया वो देखकर आप भी सिर पकड़ लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पति-पत्नी ने बस में सीट लेने के लिए किया धांसू जुगाड़

जब भी हम बस में सफर करते हैं, तो हमारे दिमाग में सबसे पहले जो बात आती है, वो ये कि बस में सीट जरूर मिल जाए नहीं तो पूरे रास्ते खड़े होकर ही जाना पड़ेगा. बहुत से लोग तो अक्सर बस हो या कोई भी गाड़ी खिड़की वाली ही सीट चाहते हैं. कई बार तो लोग देर से पहुंचते हैं और बस पूरी भर जाती है, बैठने के लिए सीट नहीं मिलती, तो उन्हें खड़े होकर या फिर की बस की छत पर बैठकर भी सफर करना पड़ता है. फिल्मों में अक्सर आपने लोगों को बस की छत पर बैठकर सफर करते हुए देखा होगा. लेकिन, अब सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें पति-पत्नी ने बस में सीट लेने के लिए जो जुगाड़ बैठाया वो देखकर आप भी सिर पकड़ लेंगे.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बस में पीछे की ओर खिड़की की तरफ खड़ा दिखाई दे रहा है और बाहर उसकी पत्नी खड़ी है, जो खिड़की के बाहर से पति को पहले तो अपनी चप्पलें देती है, फिर पति उसका हाथ पकड़ता है और खिड़की के रास्ते उसे बस के अंदर चढ़ा लेता है. आप देखिए महिला भी कितने आराम से हात पकड़कर खिड़की से बस के अंदर चली जाती है. दोनों को देखकर ऐसा लग रहा मानो ये करना कितना आसान है.

देखें Video:

ये वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो देखने में काफी मजेदार है और लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. लोग वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- जुगाड़ है तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है. दूसरे ने लिखा- ये जुगाड़ तो काफी जोखिम भरा है.

Featured Video Of The Day
Weather Update: पहाड़ों से मैदानों तक बारिश-बाढ़ से तबाही, कहीं भूस्खलन तो कहीं जलभराव | X Ray Report