मुझे भी ऐसा सरप्राइज चाहिए! सोशल मीडिया पर पति के हनीमून सरप्राइज ने जीत लिया लोगों का दिल, वायरल हो रहा Video

न्यूली वेड कपल अंजली और चंदन का हनीमून सरप्राइज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसमें चंदन अंजली को आईफोन गिफ्ट करता है जिसको देखकर अंजली खुश हो जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोशल मीडिया पर पति के हनीमून सरप्राइज को देखकर यूजर बोले- कहां मिलेगा ऐसा लड़का

Husband Honeymoon Surprise: सोशल मीडिया पर अक्सर हनीमून के प्यारे वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जो कि प्यारे मोमेंट्स को पसंद करने वाले यूजर्स के दिल को छू लेते हैं. अभी ऐसा ही एक वीडियो ऑनलाइन काफी वायरल हो रहा है. उसको देखकर लोग पति की बहुत तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ लोग ऐसा पति मिलने की ख्वाहिश ज़ाहिर कर रहे हैं. इसके अलावा कुछ ये सोच रहे हैं कि उनके बेटर हाफ भी उनको ऐसा सरप्राइज दें.

बता दें, ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @anjali.sahu3 से शेयर किया गया है. वीडियो में दोनों न्यूली वेड कपल हैं जो कि अपने हनीमून के लिए मनाली आते हैं. दोनों एक शानदार होटल में रुकते हैं जहां पर उनके प्यारे मोमेंट्स को यादगार बनाने के लिए होटल का स्टाफ पहले ही कमरा प्यारे तरीके से सजा देता है. बिस्तर पर सफेद चादर बिछी होती है जिस पर लाल और पीले फूलों से डेकोरेशन होती है.

वीडियो में क्या है?

इसके बाद, कपल एक प्यारा सा वीडियो रिकॉर्ड करते हैं जो कि बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है. उस वीडियो में देखा जा सकता है कि, अंजली सुर्ख लाल ड्रेस पहनकर बिस्तर पर बैठी है और अपने पति का इंतजार कर रही होती है. जब पति कमरे में आता है तो वो उसके लिए एक सरप्राइज गिफ्ट लाता है. गिफ्ट को देखकर अंजली स्पीचलेस हो जाती है और बहुत ही ज्यादा खुश होती है. और बहुत ही प्यार से अपने पति चंदन को थैंक्यू बोलती है.

देखें Video:
 

वीडियो हो रहा है वायरल

सोशल मीडिया पर वीडियो बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है. अब तक वीडियो पर मिलियंस व्यूज और हजारों से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. साथ ही कई व्यूअर्स ने प्रतिक्रिया भी दी है. एक ने कहा कि, 'तुम बहुत लकी हो.' वहीं, दूसरे ने कहा कि, '150 रुपिया देगा!' ऐसे ही कई सारे लोगों ने टिप्पणियां दी हैं.

ये भी पढ़ें: छत पर नाच रहा था मोर, चुपके से आकर शख्स बनाने लगा Video, कैमरे में कैद हुआ ऐसा अद्भुत नज़ारा, हर कोई हो रहा मंत्रमुग्ध


 

Featured Video Of The Day
Haryana के Senior IPS Officer ने खुद को गोली मारकर जान दे दी | BREAKING NEWS | IPS Officer | haryana