शोरूम में नई नवेली बाइक को छोड़ आंटी को माला पहनाने लगे अंकल, मासूमियत पर दिल हार बैठे यूजर्स, बोले- बीवी से इंपॉर्टेंट कुछ नहीं

इस वीडियो में दिखाई देने वाला शख्स एक ऐसी प्यारी से गलती या गफलत कर देता, जो न केवल वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट ले आती है, बल्कि इस वीडियो को देखने वाले भी इस शख्स के भोलेपन को देखकर मुस्कुरा देते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शोरूम में बाइक के बजाय बीवी को माला पहनाने वाले अंकल का वीडियो वायरल

Man garlands his wife instead of newly-bought bike: वैसे तो गफलत या गलतफहमी अक्सर परेशानी की वजह बन जाती है, लेकिन कभी-कभी एक छोटी सी गलतफहमी या बेखबरी चेहरे पर मुस्कान भी ला सकती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में दिखाई देने वाला शख्स एक ऐसी प्यारी से गलती या गफलत कर देता, जो न केवल वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट ले आती है, बल्कि इस वीडियो को देखने वाले भी इस शख्स के भोलेपन को देखकर मुस्कुरा भी रहे हैं. 

अंकल की क्यूट हरकत

किसी मध्यमवर्गीय परिवार के लिए नई बाइक खरीदना भी एक अहम और खुशी का मौका होता है. कई लोग गाड़ी लेने के बाद शोरूम पर ही उसे फूलों की माला पहना देते हैं और बाकायदा इसका वीडियो या फोटो भी लिया जाता है. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों खूब देखा जा रहा है. दरअसल, इस वीडियो में बाइक खरीदने वाले ज्यादा उम्र के शख्स के हाथ में गेंदे के फूलों की एक माला थमाई जाती है, ताकि वो ये माला नई-नवेली बाइक को पहना दें, लेकिन भोलेभाले अंकल इसे समझ ही नहीं पाते हैं और गेंदे की माला अपनी पत्नी, जो बाइक के पास ही खड़ी है उसे पहनाने लगते हैं. अंकल को ऐसा करते देखकर पीछे खड़े लोग उन्हें टोकते हैं, तब जाकर अंकल को समझ आता है कि माला गाड़ी को पहनानी थी. 

यहां देखें वीडियो

Advertisement

अंकल ने जीता दिल

अंकल की मासूम गलती पर सभी की हंसी छूट गई, लेकिन सबसे प्यारा मोमेंट तब आया जब वीडियो के कैप्शन ने सबका दिल जीत लिया. कैप्शन में लिखा था, "कुछ भी हो जाए, पर लाइफ में बाइक से ज्यादा इंपॉर्टेंट तो तुम ही रहोगी." इस लाइन ने इस पूरे पल को और भी खास बना दिया और ये साफ कर दिया कि चाहे कितनी भी नई चीजें आ जाएं, रिश्तों की अहमियत सबसे ऊपर होती है.

Advertisement

ये भी देखें:- Zoo में आज भौंकने लगे पांडा

Featured Video Of The Day
America में Winter Storm Blair ने मचाई तबाही | West Bank- Bus पर फायरिंग, 3 इजरायलियों की मौत