पत्नी से बदला लेने के लिए नाराज पति ने ट्रैफिक नियम की उड़ाई धज्जियां, पढ़ें क्या है पूरा माजरा

एक पति ने अपनी पत्नी से बदला लेने के लिए ऐसा तिकड़म लगाया है, जिसे जानने के बाद आपको हंसी भी आएगी और हैरानी भी होगी. सोशल मीडिया पर लोग इसे अजीब और दिलचस्प बदला बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तलाक की लड़ाई में अनोखा बदला, पत्नी से बदला लेने के लिए बिहार के शख्स ने तोड़े ट्रैफिक नियम

Husband harassing wife with traffic fines: सोशल मीडिया पर इन दिनों पति-पत्नी से जुड़ा एक मामला चर्चा में है, जिसके बारे में जानने के बाद आपको हंसी भी आएगी और हैरानी भी होगी. यह अजीबोगरीब मामला बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) से सामने आया है, जहां एक पति ने पत्नी से बदला लेने के लिए लगातार ट्रैफिक नियम तोड़ने शुरू कर दिए. मामला तब प्रकाश में आया जब पत्नी को बार-बार चालान कटने के मैसेज मिलने लगे.  

शादी के बाद शुरू हुए विवाद (Traffic Challan)

दरअसल, मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर क्षेत्र (Kazi Mohammadpur area) की एक महिला की शादी (wedding) पिछले साल पटना के एक युवक से हुई थी. शादी के समय लड़की के पिता ने दामाद को एक बाइक गिफ्ट की थी, लेकिन वह बाइक उनकी बेटी के नाम से रजिस्टर थी. शादी के करीब डेढ़ महीने बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गए और महिला अपने मायके लौट आई. इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच तलाक की प्रक्रिया कोर्ट में चल रही है.

Advertisement

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

अनोखे तरीके से पति ने लिया बदला (viral fight between husband and wife)

तलाक की इस लड़ाई के बीच पति ने एक अजीब तरीका अपनाया. उसने अपनी पत्नी के नाम पर रजिस्टर बाइक से जानबूझकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना शुरू कर दिया, जिससे लगातार उसकी पत्नी के नंबर पर चालान कटने के मैसेज आने लगे. शुरुआत में महिला ने फाइन भर दिया, लेकिन जब चालान की संख्या बढ़ती गई, तो वह परेशान हो गई.  

पुलिस के पास पहुंचा मामला (bike registered in wifes name)

महिला के पिता ने बताया कि पिछले तीन महीनों में चार चालान कट चुके हैं. जब महिला ने अपने पति से बाइक वापस करने को कहा, तो उसने इनकार कर दिया और कहा कि जब तक तलाक फाइनल नहीं हो जाता, वह बाइक नहीं लौटाएगा. इससे तंग आकर महिला ने पटना ट्रैफिक पुलिस से शिकायत की, जहां से उसे लोकल पुलिस स्टेशन जाने की सलाह दी गई.

बाइक वापसी के लिए शपथ पत्र की मांग (Muzaffarpur incident)

महिला जब अपने पिता के साथ काजी मोहम्मदपुर थाना पहुंची, तो पुलिस ने उससे पूछा कि वह कैसे साबित कर सकती है कि बाइक अभी भी उसके पति के पास है. पुलिस ने उसे सलाह दी कि वह एक शपथ पत्र (affidavit) जमा करे, जिसमें यह लिखा हो कि बाइक उसके पति के पास है. यह दस्तावेज सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा. अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और महिला को उसकी बाइक वापस मिल पाती है या नहीं. फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है, जहां लोग इसे अजीब और दिलचस्प बदला बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-7 सेकंड में इस तस्वीर में छिपे 'E' को ढूंढ सकते हैं?

Featured Video Of The Day
Pamban Vertical Lift Rail Sea Bridge: मछुआरों के लिए कितना फायदेमंद ये ब्रिज? | Rameswaram