शिकारियों ने पहली बार पकड़ा 14 फीट लंबा विशालकाय मगरमच्छ
संयुक्त राज्य अमेरिका (United States) में शिकारियों ने टेक्सास (Texas) में इस साल के शिकार के मौसम में "जीवन में पहली बार" एक 14 फुट के मगरमच्छ (alligator) को मार डाला है. फेसबुक पर James E. Daughtrey वन्यजीव प्रबंधन क्षेत्र ने मृत मगरमच्छ के साथ शिकारियों की एक तस्वीर शेयर की. कैप्शन में अधिकारियों ने बताया, कि नर मगरमच्छ का वजन 781 पाउंड (करीब 345 किलो) था और वह 14 फीट, 2.5 इंच लंबा था.
फोटो में, सरीसृप को जमीन पर लेटा हुआ देखा जा सकता है, जिसका मुंह लकड़ी की छड़ी लगाकर खोला गया है.
Featured Video Of The Day
Chandrashekhar Azad का दिल्ली में बदलाव का रोडमैप, देखिए ये खास बातचीत | EXCLUSIVE | Delhi Elections