नवजात बच्ची को खेत में छोड़ गए थे इंसान, कुत्ते ने की हिफाजत और बच्ची को दी नई ज़िन्दगी

सोशल मीडिया के दौर में कई ऐसी ख़बरे पढ़ने और सुनने को मिल जाती हैं, जो बेहद मर्मस्पर्शी होती हैं. आज भी एक ऐसी ख़बर है, जो दिल को छू लेने वाली है. इसे पढ़ने के बाद आंखें नम हो जाएंगी और इंसानीयत पर से भरोसा उठ जाएगा. मामला छत्तीसगढ़ का है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

सोशल मीडिया (Social Media) के दौर में कई ऐसी ख़बरे पढ़ने और सुनने (Trending Story) को मिल जाती हैं, जो बेहद मर्मस्पर्शी (Human Story) होती हैं. आज भी एक ऐसी ख़बर है, जो दिल को छू लेने वाली है. इसे पढ़ने के बाद आंखें नम हो जाएंगी और इंसानीयत पर से भरोसा उठ जाएगा. मामला छत्तीसगढ़ का है. जहां इंसानों ने एक नवजात बच्ची को खेत में मरने के लिए छोड़ दिया, मगर जानवरों ने बच्ची को अपना लिया और उसकी रक्षा में जुट गए.

इस ख़बर से सवासोशल मीडिया के दौर में कई ऐसी ख़बरे पढ़ने और सुनने को मिल जाती हैं, जो बेहद मर्मस्पर्शी होती हैं. आज भी एक ऐसी ख़बर है, जो दिल को छू लेने वाली है. इसे पढ़ने के बाद आंखें नम हो जाएंगी और इंसानीयत पर से भरोसा उठ जाएगा. मामला छत्तीसगढ़ का है. जहां इंसानों ने एक नवजात बच्ची को खेत में मरने के लिए छोड़ दिया, मगर जानवरों ने बच्ची को अपना लिया और उसकी रक्षा में जुट गए. इस ख़बर से सवाल उठने लगा है कि क्या बेटी होना गुनाह है क्या?ल उठने लगा है कि क्या बेटी होना गुनाह है क्या?

इस ख़बर को पढ़ें.

Advertisement


रिपोर्ट के अनुसार,  ये ख़बर छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिला का है. यहां लोरमी क्षेत्र के सरिसतल गांव में किसी ने नवजात बच्ची को कड़ाके की ठंड में खेत में छोड़ दिया था. बच्ची की नाभी से जन्मनली लगी थी और उस पर एक कपड़ा तक नहीं था. सबसे अच्छी बात ये थी कि आस-पास के कुत्ते ने बच्ची को कुछ नहीं किया. कुत्तों ने बच्ची की रक्षा भी की.

Advertisement

आइपीएस अधिकारी ने ट्विटर पर इस खबर से संबंधित एक पोस्ट भी किया है. पोस्ट में उन्होंने लिखा है- खबर पढ़कर मन व्यथित हो गया. बच्ची को पुलिस ने अस्पताल पहुंचा दिया है, मामले की छानबीन जारी है. यदि आप बेटा-बेटी में भेद-भाव की सोच से ग्रस्त हैं तो आप अभिभावक बनने लायक नहीं हैं. दोषियों को कानून के तहत सख्त सजा मिले. ऐसे पाप रोकें, दकियानूसी सोच त्यागें, बेटा-बेटी एक समान मानें.

Advertisement

ये ख़बर वाकई में मर्मस्पर्शी है. इस खबर पर लोगों की कई प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूज़र ने लिखा है- बेहद दुखद घटना है ये. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- इंसानों ने ठुकराया, मगर जानवरों ने अपना लिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Oracle और OpenAI के सीईओ का दावा, AI से निकलेगा कैंसर का इलाज | Project Stargate | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article