Insaano ki skin se bana teddy bear: कैलिफोर्निया की एक सड़क पर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब लोगों की नजर एक ऐसे टेडी बियर पर पड़ी, जो बिल्कुल इंसान की चमड़ी से बना हुआ लग रहा था. यह टेडी बियर किसी फिल्मी सीन जैसा लग रहा था...डरावना, रहस्यमय और बिल्कुल असली इंसानी लुक के साथ. जिसे देखकर राह चलते लोगों की रूह कांप गई. कुछ ने तो एनाबेल डॉल की यादें भी ताजा कर दीं.
फुटपाथ पर पड़ा था टेडी बियर (Human Skin Like Teddy Bear)
यह खौफनाक टेडी बियर एक बस स्टॉप के पास फुटपाथ पर पड़ा था. इसकी बनावट ऐसी थी जैसे किसी ने इंसानी त्वचा को काटकर उसकी सिलाई करके इसे तैयार किया हो. इसकी आंखों की जगह खाली गड्ढे थे, होंठ असली जैसे लग रहे थे और इसकी नाक भी इंसानों जैसी ही थी. पहली नजर में यह किसी हॉरर फिल्म की प्रॉपर्टी नहीं, बल्कि कोई भयानक सच्चाई लग रही थी.
यहां देखें वीडियो
सड़क पर मिला इंसानी त्वचा जैसा टेडी बियर (insani chamdi wala teddy)
पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली, उन्होंने मौके पर पहुंचकर टेडी को कब्जे में लिया और तुरंत फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा. पूरे इलाके में चर्चा थी कि क्या यह सच में किसी अपराध का हिस्सा हो सकता है? या कोई बीमार मानसिकता का इंसान ऐसा बना सकता है? लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग निकली.
इंसान की खाल वाला गुड्डा देख दहशत से कांप उठे लोग (California mein bhayanak gudda)
फॉरेंसिक रिपोर्ट से साफ हो गया कि टेडी बियर को असली त्वचा से नहीं, बल्कि लेटेक्स और सिंथेटिक मटेरियल से बनाया गया है. यानी ये एक कला का नमूना था, न कि कोई डरावना हकीकत. थोड़ी ही देर में साउथ कैरोलिना के रहने वाले आर्टिस्ट रॉबर्ट केली सामने आए और बताया कि, यह उनका ही बनाया हुआ टेडी है. उन्होंने इसे लेटेक्स से तैयार किया और Etsy पर बेचने के लिए डाला था. उनका मकसद किसी को डराना नहीं, बल्कि कला के एक अनोखे रूप को सामने लाना था.
फॉरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा (scary teddy california)
रॉबर्ट के मुताबिक, उन्होंने इसे 'ह्यूमन स्किन टेडी' नाम दिया था और इसे खास कलर टोन के साथ पेंट किया गया था, ताकि असली इंसानी लुक आ सके. वे इस तरह के और भी आर्ट वर्क बनाते हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जाता है. हालांकि, सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने अपनी-अपनी थ्योरीज और डरावने किस्सों से इसे एक नई पहचान दे दी.
ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं बिना खून पिए कितने दिन जिंदा रहते हैं मच्छर? जवाब चौंका देगा!