Huge black anaconda seen in amazon forest: एनाकोंडा का नाम सुनते ही पैरों तले जमीन खिसक जाती है. सांपों की प्रजाति का यह सबसे विशाल सांप है, जिसे देखने के बाद किसी की भी सांस अटक जाएगी. दुनिया में एनाकोंडा की एक नहीं बल्कि कई प्रजातियां हैं, जो एक-एक कर सामने आ रही है. हाल ही में धरती पर दुनिया का सबसे बड़ा एनाकोंडा देखा गया था. यह एनाकोंडा इक्वाडोर के घने जंगलों में मिला था और अब अमेजन के जंगलों में एक और विशालकाय एनाकोंडा देखने को मिला है. सोशल मीडिया पर एक विडियो सामने आया है. इस वीडियो में हेलीकॉप्टर से अमेजन के जंगलों के बीच बनी नहर में इस काले रंग के विशाल एनाकोंडा को देखा जा रहा है.
एनाकोंडा का वीडियो (Anaconda in Amazon forest)
काफी ऊंचाई पर मौजूद हेलीकॉप्टर से देखने पर पानी में तैर रहा यह एनाकोंडा बहुत बड़ा नजर आ रहा है. एक बार सोचो पास से देखने में यह एनाकोंडा कितना बड़ा नजर आएगा. डॉक्टर शीतल यादव नामक महिला ने अपने एक्स अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है और इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, अमेजन के जंगल में एक बार फिर एक बडे़ एनाकोंडा सांप को देखा गया है. आठ सेकंड के इस वीडियो में एनाकोंडा का ऐसा विशाल रूप देखने के बाद किसी की भी सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाएगी. हालांकि, इस एनाकोंडा के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
यहां देखें वीडियो
दुनिया का सबसे बड़ा एनाकोंडा (World largest Anaconda in Amazon forest)
बता दें कि, इससे पहले नॉर्दर्न ग्रीन एनाकोंडा सांप देखने को मिला था, जो 26 फीट लंबा बताया गया था. इसे अब तक का सबसे लंबा एनाकोंडा माना जाता है. वैज्ञानिकों की एक टीम ने एनाकोंडा की इस नई प्रजाति को अमेजन रेन फॉरेस्ट में पाया था. प्रोफेसर फ्रीक वॉन्क ने इस 26 फीट एनाकोंडा का वीडियो रिकॉर्ड किया था. वैज्ञानिकों की इस खोज से दुनिया चौंक उठी थी और इससे पता चलता है कि अमेजन के जंगलों में अभी बहुत रहस्मयी जीव-जंतु और जानवर हैं.
ये भी पढ़ें:- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर