स्विगी इंस्टामार्ट ने बताया रेजिग्नेशन लेटर लिखने का नया तरीका, पढ़कर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे हंसी

ट्विटर पर शेयर किए गए पोस्ट में दिखाया गया है कि कैसे इंस्टामार्ट पर उपलब्ध विभिन्न स्नैक आइटम का उपयोग इस्तीफा पत्र तैयार करने के लिए किया गया था. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
स्विगी इंस्टामार्ट ने बताया रेजिग्नेशन लेटर लिखने का नया तरीका

आजकल के वर्क कल्चर को अपनाना हममें से ज्यादातर लोगों के लिए मनोरंजन की बात नहीं है. जब चीजें पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं, तो सबसे कठिन काम त्याग पत्र (Resignation letter) लिखना होता है. जी हां, वह मसौदा जिसमें आपकी शिकायतें, गुस्सा और साथ ही ऑफिस पॉलिटिक्स के सभी अंश शामिल हैं, जिसने आपको रिजाइन देने पर मजबूर कर दिया. यह सब, संयमित तरीके से करना बेहद मुश्किल है?

स्विगी इंस्टामार्ट (Swiggy Instamart) ने इस्तीफे पत्र के लिए एक अनोखा विचार शेयर किया है और यह निश्चित रूप से आपको हंसने पर मजबूर कर देगा. ट्विटर पर शेयर किए गए पोस्ट में दिखाया गया है कि कैसे इंस्टामार्ट पर उपलब्ध विभिन्न स्नैक आइटम का उपयोग इस्तीफा पत्र तैयार करने के लिए किया गया था. 

पोस्ट को 90 हजार से ज्यादा बार देखा गया और ढेर सारे कमेंट्स मिले. लोगों को यह काफी मजेदार लगा और उन्होंने इस पर भी कमेंट किया, कि कैसे स्विगी इंस्टामार्ट ने इतने गंभीर विषय को मजेदार बना डाला. कई लोगों ने लिखा कि पत्र में लिखे शब्द बिलकुल वही थे जो वे वास्तव में अपने प्रबंधकों से कहना चाहते थे.

Featured Video Of The Day
Budget 2025: Former Finance Minister P Chidambaram ने बजट में Tax छूट को लेकर कही ये बात