खाते-खाते गले में अटक जाए खाना तो ये ट्रिक आएगी काम, डॉक्टर साहब का वायरल लोग बोले- बचा लिया सर जी

खाना खाते समय या गलती से हमारी श्वास नली में कोई चीज फंस जाती है, जिसके कारण इंसान की हालत बहुत खराब हो जाती है. इससे बचाव के तरीके आपको पता होना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

कई बार जल्दबाजी में खाना खाते समय या बात करते समय हमारी श्वास नली में खाने की कोई चीज फंस जाती है, ऐसी सिचुएशन में इंसान की जान पर बन आती है, जिससे उस व्यक्ति का हाल बेहाल हो जाता है. इस हालत में आपको क्या करना चाहिए उससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस स्थिति में आप 'हेइम्लीच मनेउवेर' की सहायता से उसकी ,सांस की नली में फंसी चीज को बाहर कर सकते हैं. यह प्रक्रिया कैसे की जाती है इसको समझाने के लिए डॉक्टर विकास कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो को लोग बहुत ही काम का बता रहे हैं और ये जमकर वायरल हो रही है.

डॉक्टर साहब ने सिखाई ट्रिक
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह बताया जा रहा है कि अगर किसी शख्स की श्वास नली में खाना या कोई चीज फंस जाती है तो उसे किस तरह बाहर निकाल सकते हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं जिस व्यक्ति के श्वास नली में कुछ फंसा है उसे आगे की तरफ खड़ा करके, एक व्यक्ति पीड़ित के पीछे खड़े होकर अपने हाथों का इस्तेमाल कर डायाफ्राम के तल पर प्रेशर बना रहा है. ऐसा करने से श्वास नली में फंसी चीज बाहर आ जाएगी. यह प्रक्रिया 'हेइम्लीच मनेउवेर' कहलाती है.

लोग बोले- थैंक्यू डॉक्टर
Dr Vikas Kumar एक्स अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 96.8k व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग बड़ी संख्या में उनका शुक्रिया अदा कर रहे हैं, और कुछ लोग तो कॉमेंट बॉक्स में अपने सवाल भी डॉक्टर विकास कुमार से पूछ रहें हैं. डॉ विकास कुमार भी लोगों के सवालों का जवाब दे रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
इंटरनेशनल स्कूलों का इतना क्रेज क्यों? देखिए ये EXCLUSIVE Report | NDTV India