1970 से 2025 के बीच मिडिल क्लास के जीवन में आया कितना बदलाव, शख्स ने बताईं ऐसी चीजें, सोचने पर मजबूर हुए लोग

एक लिंक्डइन यूजर ने अपने एक पोस्ट में बताया है कि कैसे इन बीते 55 सालों में मिडिल क्लास की लाइफ स्थिरता  (Stability) से अस्तित्व (Survival) पर आ गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
970 से 2025 के बीच मिडिल क्लास के जीवन में आया कितना बदलाव

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें शख्स ने बताया है कि 1970 से 2025 यानी अबतक मिडिल क्लास के लोगों के जीवन में कितने बदलाव आए हैं. 1970 से 2025 के बीच 55 साल बीत चुके हैं, इतने सालों में देश काफी तरक्की कर चुका है. इसके साथ ही मिडिल क्लास ने भी खुद को काफी अपग्रेड किया है. लेकिन, समय के साथ साल दर साल उसे नए चैलेंज भी फेस करने पड़े हैं. जिसे एक लिंक्डइन यूजर ने अपने एक पोस्ट में बताया है कि कैसे इन बीते 55 सालों में मिडिल क्लास की लाइफ स्थिरता  (Stability) से अस्तित्व (Survival) पर आ गई है. 

जहां कुछ लोगों ने यूजर की इस पोस्ट पर सहमति जताई है, वहीं कई लोगों ने इस बात पर भी जोर दिया है कि आज लोगों के पास मौके ज्यादा हैं, लेकिन साथ ही दबाव भी ज्यादा है. ज्यादा विकल्प होते हुए भी स्पष्टता (Clarity) बेहद कम है. 

Himanshu Kalra नाम के यूजर ने भारतीय मिडिल क्लास व्यक्ति का जीवन, 1970 बनाम 2025 के शीर्षक के साथ एक पोस्ट लिखी है, जो लोगों के बीच काफी वायरल हो रही है. यूजर ने 1970 से 2025 के बीच मिडिल क्लास की लाइफ में आए बदलाव के बारे में कुछ इस तरह से बताया है...

Advertisement

1970 में मिडिल क्लास लाइफ...

1970...

  • आप कॉलेज जाते हैं.
  • आप डिग्री लेते हैं.
  • आप एक हुनर सीखते हैं.
  • उस हुनर के दम पर आप नौकरी पाते हैं.
  • एक अच्छी सैलरी पर करियर शुरू करते हैं.
  • फिर एक अच्छा घर.
  • फिर आप शादी करते हैं.
  • आपके तीन बच्चे होते हैं.
  • 5 लोगों का परिवार पालते हैं.
  • आप जीवन के लिए तैयार हो जाते हैं.

2025 में मिडिल क्लास लाइफ

2025 में...

  • कॉलेज जाने के लिए लाखों लोगों से कंपटीशन करते हैं.
  • कर्ज से शुरुआत करते हैं.
  • आप डिग्री प्राप्त करते हैं.
  • आप टैलेंट सीखते हैं.
  • 2 साल में पुराने हो जाते हैं.
  • नौकरी पाने के लिए हजारों लोगों से कंपटीशन करते हैं.
  • बढ़ती महंगाई.
  • सैलरी में कम बढ़ोत्तरी.
  • लगातार नई चीजें सीखना.
  • आप शादी करते हैं.
  • एक बच्चा होता है.
  • दोनों पार्टनर बच्चों का खर्च उठाने के लिए काम करते हैं.
  • मानसिक स्वास्थ्य? इसे आप खुद ही समझिए

लेकिन निश्चित रूप से, अर्थव्यवस्था “तेजी से बढ़ रही है.” इसी के साथ यह पोस्ट खत्म हो जाती है. जिसे लिंक्डइन पर अबतक 258 लोग लाइक कर चुके हैं और करीब 20 कमेंट आ चुके हैं. लोग भी शख्स की इस बात से सहमत नज़र आ रहे हैं कि 1970 से 2025 के बीच मिडिल क्लास के जीवन में काफी बदलाव हुए हैं. एक यूजर ने लिखा- सबसे बड़ा बदलाव? 1970 में आप अपने जीवनभर के लिए एक टैलेंट सीखते थे. 2025 में आप रेलेवेंट बने के लिए हर रोज़ सीख रहे हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- जीवन में स्किल सीखना. मुद्रास्फीति और मानसिक स्वास्थ्य संघर्ष का कभी न खत्म होने वाला चक्र है? आज कई लोगों के लिए यहीं वास्तविकता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: जंगल में बाघिन के सामने मस्ती करते दिखे शावक, उन्हें प्यार से निहारती रही मां, दुर्लभ नज़ारा देख मंत्रमुग्ध हो रहे लोग

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
IND vs ENG 3rd Test: क्यों भड़क गए कप्तान Shubman Gill, गेंद बदली या धोखा हुआ? | NDTV India
Topics mentioned in this article