बताइए इस तस्वीर में कितने हाथी नज़र आ रहे हैं ? गिनते-गिनते लोग हुए कन्फ्यूज

इस फोटो को ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में एक सवाल पूछा है. उन्होंने पूछा है कि बताइए इस तस्वीर में आपको कितने हाथी नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बताइए इस तस्वीर में कितने हाथी नज़र आ रहे हैं ?

सोशल मीडिया पर अक्सर हैरान कर देने वाली या फिर दिमाग को थका देने वाली तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. कई बार तो कई ऐसी तस्वीरें भी देखने को मिलती हैं, जो देखने में तो बेहद ही सरल होती हैं, लेकिन जब हम उन पर ध्यान देते हैं तो हमारा सिर चकरा जाता है. जैसे कि सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही इस तस्वीर को ही देख लीजिए. जो देखने में एक साधारण सी तस्वीर लग रही है, लेकिन इस पर जब आप गौर करेंगे तो आपका सिर चकरा जाएगा.

दरअसल, इस फोटो को ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में एक सवाल पूछा है. उन्होंने पूछा है कि बताइए इस तस्वीर में आपको कितने हाथी नजर आ रहे हैं. बस फिर क्या था बिना देरी किए यूजर्स ने इस सवाल का जवाब देना शुरु कर दिया.

देखें Photo:

फोटो देखते ही सभी को यही लग रहा है कि ये सवाल बेहद आसान है और तस्वीर में 4 हाथी साफ नजर आ रहे हैं. लेकिन अगर आप भी यही सोच रहे हैं, तो ये जवाब बिल्कुल गलत है, क्योंकि फोटो शेयर करने वाले सुसांत नंदा ने खुद अपने दूसरे ट्वीट में इस सवाल का जवाब दिया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि तस्वीर में 7 हाथी हैं. आप भी हो गए न हैरान, तो आप भी इस फोटो को एकबार जरूर ध्यान से देखें क्योंकि आपको भी तभी पता चलेगा कि तस्वीर में 7 हाथी कहां हैं.