Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर कई बेहतरीन वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो काफी इंफोर्मेटिव होते हैं वहीं कुछ काफी सुंदर होते हैं. रील्स और यूट्यूब के दौर में हमें कई ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जो काफी अच्छे होते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूल में कई बच्चे मौजूद होते हैं. वो आपस में एक खेल खेलते हैं जो काफी रोचक है. दरअसल, ये जापान में एक स्कूल का वीडियो है, जहां बच्चों को खेल-खेल में नैतिक शिक्षा दी जा रही है.
देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बच्चों को क्लासरूम में नैतिक शिक्षा दी जा रही है. ये वीडियो जापान के एक क्लासरूम का है. यहां बच्चों को बस में ज़रूरतमंद लोगों की मदद करने के बारे में सिखाया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा बस चला रहा है. वहीं कई बच्चे पैसेंजर बनकर बस में बैठे हुए नज़र आ रहे हैं. तभी देखा जा सकता है कि एक बच्चा बुजुर्ग बन कर आता है. उसे आते देख एक बच्चा अपनी सीट छोड़ देता है. ठीक इस शख्स के बाद गर्भवती महिला आती है. उसे भी सीट मिल जाती है. दरअसल, ये बच्चों को सिखाने का एक तरीका है. बच्चों को बताया जा रहा है कि कैसे ज़रूरतमंद लोगों को सीट दी जाती है. लोगों को ये वीडियो बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को अवनीश शरण ने ट्विटर पर शेयर किया है. यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट कर शेयर भी कर रहे हैं.