Avengers ऑफ इंडिया: खौलते तेल में हाथ डालकर निकाले गर्मा गर्म पकोड़े

वीडियो में एक नहीं बल्कि दो शख्स चूल्हे पर रखी गर्म कड़ाही के खौलते तेल में हाथ डालकर पकोड़े निकालते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गर्म गर्म कड़ाही में शख्स ने डाल दिया हाथ, हैरान रह गए लोग

रील्स, शॉर्ट वीडियो और क्लिप्स के दौर में यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है कि, हम सामने जो देख रहे हैं, वो सच है या फिर सपना. सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म्स पर वायरल वीडियो को देखकर एक बार के लिए तो अपनी ही आंखों पर भी भरोसा नहीं होता. इन दिनों ऐसे ही एक वायरल वीडियो में एक नहीं, बल्कि दो शख्स चूल्हे पर रखी गर्म कड़ाही में खौलते तेल से बिना किसी कवर के हाथों से बड़ी आसानी से पकोड़े निकालते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो क्लिप को देखकर हर कोई हैरान है.

इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो (Dips His Hand in Boiling Oil)

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फूडी सौरभ नाम के एक फूड ब्लॉगर के प्रोफाइल से यह वीडियो पोस्ट किया गया है. वीडियो के साथ लिखा गया है, एवेंजर्स ऑफ इंडिया हुआ है. किशन पकोड़ा नाम की दुकान का यह वीडियो कहां का है यह साफ नहीं है, लेकिन दुकानदार और उनके हेल्पर के कारनामे हैरान कर रहे हैं. वे दोनों ही बड़े आराम से गर्म खौलते तेल में हाथ डालकर पकोड़े निकालते और डालते दिख रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

स्ट्रीट फूड वेंडर के कारनामे की एवेंजर्स से तुलना (Indian Street Food)

इंस्टाग्राम पर पोस्ट महज कुछ सेकेंड के एस छोटे से वीडियो क्लिप को अब तक 31 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं एक मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इस वायरल वीडियो को लाइक किया है. लाखों लोगों ने इसे शेयर और हजारों यूजर्स ने इस वीडियो पर हैरत जताते हुए फनी कमेंट्स किए हैं. कोई इसे हीटप्रूफ पकोड़े वाला कह रहा है, तो कोई इसे आंखों का धोखा बता रहा है. एक यूजर ने इसे पकौड़े तलने वाले का परफेक्शन बताया, तो दूसरे ने कमेंट में मजाक करते हुए लिखा,' शायद इसलिए देश में महिलाएं ज्यादा जीतीं हैं.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'रील बनाने के बाद इसे असली मजा आया होगा.'

Advertisement

ये Video भी देखें: Indian of The Year: Vikrant Massey ने जीता Actor Of The Year का अवॉर्ड, जताया आभार

Featured Video Of The Day
Sambhal के MP Ziaur Rahman Barq को Allahabad High Court से बड़ा झटका, FIR रद्द करने की मांग ठुकराई