Ram Mandir Look From Space: आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है, जिसका उत्साह पूरे देश में देखने को मिल रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने श्रीरामजन्मभूमि गर्भगृह के भीतर रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की. इस खास मौके पर उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत मंदिर के पुजारी मौजूद रहे. सोशल मीडिया पर अयोध्या और श्रीराम मंदिर से जुड़े कई वीडियो और फोटो देखने को मिल रहे हैं, जिन पर यूजर्स प्रतिक्रियाएं देते नहीं थक रहे हैं. इसी कड़ी में बीते दिनों (21 जनवरी 2024 को) ISRO ने अयोध्या और श्रीराम मंदिर की सैटेलाइट तस्वीर जारी की. जमकर वायरल हो रही इस तस्वीर में देखें अंतरिक्ष से कैसा दिखता है राम मंदिर.
देश की सबसे बड़ी वैज्ञानिक संस्था ने पूरे देश को अंतरिक्ष से ही राम मंदिर के भव्य दर्शन कराए. बता दें कि, अयोध्या की सैटेलाइट तस्वीर जिस भारतीय उपग्रह ने ली है, उसी सीरीज की सैटेलाइट्स ने सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयरस्ट्राइक में भारतीय सेना की मदद की थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह तस्वीर कार्टोसैट-2 (Cartosat-2) सीरीज की एक सैटेलाइट से ली गई है.
इसरो के मुताबिक, ये कार्टोसैट सैटेलाइट है. बता दें कि, इस सीरीज में सात सैटेलाइट्स हैं, जो कि भारत की पूरी जमीन और उसकी सीमाओं पर नजर रखती हैं. इन सैटेलाइट्स का इस्तेमाल चीन के साथ सीमा संघर्ष के दौरान भी किया गया था.
जानकारी के लिए बता दें कि, इन्हीं सैटेलाइट की मदद से पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी. इसके साथ ही बालाकोट एयर स्ट्राइक भी की गई थी. बताया जा रहा है कि, अयोध्या की यह तस्वीर 16 दिसंबर 2023 को ली गई थी. देखा जा सकता है कि, ISRO की इन तस्वीर में सिर्फ श्रीराम मंदिर ही नहीं, बल्कि अयोध्या का बड़ा हिस्सा साफ दिखाई दे रहा है. तस्वीर में आपको रेलवे स्टेशन भी दिखाई दे रहा होगा. यही नहीं राम मंदिर के दाहिनी तरफ दशरथ महल भी नजर आ रहा है. वहीं ऊपर बाएं तरफ सरयू नदी दिख रही हैं. बताया जा रहा है कि, ये तस्वीर थोड़ी पुरानी है, क्योंकि कोहरा होने से दोबारा तस्वीर नहीं ली जा सकी.