घोड़ों के बीच जबरदस्त फाइट, चलते-चलते ऑटो में कूद गया घोड़ा, ऐसा फंसा की निकालने में लोगों का हुआ बुरा हाल

यह घटना बुधवार की है, जब नागरथ चौक पर लोगों ने घोड़ों को वहां से हटाने की कोशिश की, तो घोड़े भड़क गए और आपस में ही भिड़ गए. इस अफरा-तफरी में, घोड़े पास के एक शोरूम में घुस गए, संपत्ति को नुकसान पहुंचाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घोड़ों के बीच जबरदस्त फाइट का Video वायरल

Horse Fight Video: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में उस समय एक नाटकीय दृश्य सामने आया जब दो घोड़ों के बीच भिड़ंत हो गई. इस झड़प में, एक घोड़ा ऑटो-रिक्शा पर कूद गया और फिर 20 मिनट तक बुरी तरह से अंदर ही फंसा रहा, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना बुधवार की है, जब नागरथ चौक पर लोगों ने घोड़ों को वहां से हटाने की कोशिश की, तो घोड़े भड़क गए और आपस में ही भिड़ गए. इस अफरा-तफरी में, घोड़े पास के एक शोरूम में घुस गए, संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, और फिर वापस सड़क पर लड़ने लगे.

इस दौरान जब यात्रियों को ले जा रहा एक ऑटो-रिक्शा चौराहे से गुज़रा, तो उनमें से एक उत्तेजित घोड़ा सीधे चलती गाड़ी पर कूद गया. इस टक्कर में ऑटो चालक और एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास खड़े लोग मदद के लिए दौड़े, घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस बुलाई गई.

देखें Video:

जबकि, एक घोड़ा ऑटो में बुरी तरह से फंस गया और लगभग 20 मिनट तक फंसा रहा, जब तक कि स्थानीय लोगों ने उसे किसी तरह से बाहर नहीं निकाला. ऐसा लग रहा था कि घोड़ा भी इस घटना में घायल हो गया है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने पिछले दो-तीन दिनों से चौराहे पर घोड़ों को लड़ते देखा है और अधिकारियों को सूचित किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ऐसे ही एक निवासी, महमूद ने घोड़ों के मालिकों की जवाबदेही तय करने और भविष्य में ऐसी आपदाओं को रोकने के लिए शहर की सीमा से आवारा घोड़ों को हटाने की मांग भी की है.

ये भी पढ़ें: रावण बनकर कांवड़ ले जाता दिखा शख्स, वायरल Video देख यूजर्स बोले- इससे बड़ा शिव भक्त कोई नहीं!

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar SIR Breaking News: SIR के बाद बिहार में Final Voter List जारी | Bihar Elections
Topics mentioned in this article