समुंदर किनारे गाड़ी दौड़ा रहा था ड्राइवर, हवा में चार बार पलटी SUV,5 फुट हवा में उड़कर पानी में गिरा शख्स

Horrific Stunt: रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो में गाड़ी हवा में कई बार पलटते हुए गिरती नजर आती है. हादसा इतना जोरदार था कि ड्राइवर भी हवा में कई फीट ऊपर उछलकर गिरता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO,फिल्मी स्टाइल में पलटी कार, हवा में उछल गया ड्राइवर

Kuwait Beach Viral Video: दुनियाभर के ज्यादातर बीच पर वाहन ले जाना बैन होता है, लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग मस्ती के मूड में कुछ तूफानी करने के चक्कर में ऐसे जानलेवा और खतरनाक स्टंट को अंजाम दे देते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसे देखकर आपकी आंखें भी फटी की फटी रह जाएंगी. रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो में एक शख्स तेज रफ्तार में बीच पर कार चलाते नजर आ रहा है, लेकिन अगले ही पल उसके साथ जो होता है, वो यकीनन उसे जिंदगी भर नहीं भूल पाएगा.

फिल्मी स्टंट करना पड़ा महंगा (Shocking Stunt Viral Video)

दिल दहला देने वाला यह वीडियो कुवैत के मुबारक अल-कबीर गवर्नरेट का बताया जा रहा है, जहां बीते शनिवार एक भीषण कार हादसा हुआ, जिसमें गाड़ी हवा में कई बार पलटते हुए गिर जाती है. देखा जा सकता है कि, हादसा इतना जोरदार था कि ड्राइवर भी हवा में कई फीट ऊपर उछलकर गिरता है. वो तो गनीमत रही कि, ड्राइवर 'चमत्कारिक' ढंग से जीवित बच निकलता है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कार समुद्र किनारे तेज रफ्तार में लहराते हुई नजर आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैसे-जैसे लहरें बढ़ती हैं, कार में सवार 34 साल का ड्राइवर बैलेंस बनाने की कोशिश करने लगता है, लेकिन आखिरकार कार संतुलन खो देती है और कई कुलटाई खाते हुए हवा में पलट जाती है.

यहां देखें वीडियो

दिल दहला देने वाला हादसा (Shocking Car Accident)

देखा जा सकता है कि, हादसे के दौरान ड्राइवर हवा में कई फीट ऊपर उछलकर गिरता है. देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, उसके पैरों में चोट आई है. बताया जा रहा है कि, यह हादसा सीट बेल्ट न पहनने के कारण हुआ है. फिलहाल ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं, जिसे ड्राइविंग के दौरान सीट बेल्ट न पहनने और बीच पर बेलगाम रफ्तार में गाड़ी चलाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. 

Advertisement

ये Video भी देखें: Indian of The Year: Vikrant Massey ने जीता Actor Of The Year का अवॉर्ड, जताया आभार

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: 'Congress के चुनाव का खर्चा BJP उठा रही है', CM Atishi ने लगाया आरोप