शोरूम के बाहर बैठकर बेघर बच्चे देख रहे थे टीवी, तभी बाहर आकर सेल्समैन ने किया कुछ ऐसा, सब कर रहे तारीफ

एक सेल्समैन का एक वीडिओ ऑनलाइन सामने आया है. जो बेघर बच्चों से पूछता है कि एक स्टोर के अंदर टेलीविजन पर उन्हें क्या देखना है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शोरूम के बाहर बैठकर बेघर बच्चे देख रहे थे टीवी, तभी बाहर आकर सेल्समैन ने किया कुछ ऐसा

दयालुता एक असामान्य गुण है, लेकिन यही वह है जो दुनिया को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाता है. आइए हम आपको एक दिल को छू लेने वाले वीडियो के बारे में बताते हैं जो इंटरनेट पर छाया है. एक सेल्समैन (salesman) का एक वीडिओ ऑनलाइन सामने आया है. जो बेघर बच्चों से पूछता है कि एक स्टोर के अंदर टेलीविजन पर उन्हें क्या देखना है. और, आपको इसे जरूर देखना चाहिए.

इस वीडियो को गौतम त्रिवेदी नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. 18 सेकेंड की क्लिप में एक सेल्समैन को स्टोर के अंदर टेलीविजन पर चैनल बदलते हुए देखा जा सकता है. वहां दो बेघर बच्चे भी मौजूद थे और उसने उन्हें यह चुनने दिया कि टीवी पर क्या देखना है.

देखें Video:

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "स्टोर इंचार्ज आइए बेघर स्ट्रीट किड्स बताएं कि हर शाम डिस्प्ले टीवी पर उन्हें क्या देखना है."

वीडियो ने ऑनलाइन बहुत ध्यान खींचा और सेल्समैन के इशारे से ट्विटर यूजर्स खुश हो गए. एक यूजर ने लिखा, "इसे मेरी टाइमलाइन पर लाने के लिए धन्यवाद." एक अन्य यूजर ने लिखा, "इतना सुंदर और दयालु भाव जिसकी वास्तव में उसे कोई कीमत नहीं चुकानी पड़ी."

Featured Video Of The Day
Trump के Tariff पर भारी Modi-Putin की 'कार वाली यारी' | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail