देश में यहां हुआ इतिहास का सबसे भव्य गणपति आगमन, वायरल वीडियो से नहीं हटेगी नजर

इतिहास का सबसे भव्य गणपति आगमन देश के इस राज्य में देखा गया है. यहां से बप्पा के आगमन का सामने आया यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपकी भी नजर इससे नहीं हटेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस गणपति आगमन का वीडियो देख आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

देश में इस वक्त गणेश चतुर्थी की धूम है. देश में चारों ओर बस बप्पा का ही जयकारा सुनाई दे रहा है. बीती 7 सितंबर को देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. बप्पा के भक्त उनकी शानदार उत्सव में लगे हुए हैं. बप्पा की पूजा का ये उत्सव 17 सितंबर तक चलेगा. वहीं गणेश चतुर्थी के मौके पर सोशल मीडिया पर बप्पा की पूजा के खूब वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ से भी बप्पा के भव्य आगमन का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिससे नजर हटाना किसी के लिए भी मुश्किल हो सकता है. आइए डालते हैं एक नजर छत्तीसगढ़ के इतिहास में गणपति के भव्य आगमन के इस वीडियो पर.

गणपति के आगमन का वीडियो

एक्स हैंडल पर वायरल गणपति के आगमन का यह वीडियो छत्तीसगढ़ का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो पर लिखा है, 'छत्तीसगढ़ के इतिहास का सबसे भव्य गणपति आगमन'. गणपति के भव्य आगमन का यह नजारा छत्तीसगढ़ के तात्यापारा चौक (रायपुर) का है. गणपति की इस शानदार झांकी के वीडियो पर यह पता लिखा हुआ है. इस वीडियो पर यह भी लिखा हुआ है कि, गणपति का आगमन जटायु की पीठ पर बैठकर हुआ है. वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि, कैसे एक क्रैन ने जटायु की पीठ पर बैठे बप्पा की मूर्ति को उठाया हुआ है और भक्त क्रैन के आगे और पीछे बप्पा के गानों पर नाचते-झूमते भक्ति में डूबे दिख रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

वायरल वीडियो पर लोगों के कमेंट्स

अब जब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, तो बप्पा के भक्त इस पर कमेंट किए बिना नहीं रह पा रहे हैं. ज्यादातर लोगों ने इस वीडियो पर बप्पा के जयकारे लगाए हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'जय श्री गणेश.' तो दूसरे यूजर ने लिखा, 'जय श्री गणेशाय नम'. वहीं एक यूजर ने लिखा है, 'छत्तीसगढ़ में बप्पा की बहुत मान्यता है और उन्हें यहां सदियों से पूजा जा रहा है, यहां के लोगों का मानना है कि गणेश पूजन से उनके हर कष्ट मिट जाते हैं'.

Advertisement

ये भी देखेंः- चलते ट्रक में झूला-खाट का मजा

Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: Lok Sabha 57% तो Rajya Sabha 43% चली, सत्र में आधा काम, बाकी हंगामा