कई बार जानवर इंसानों से ज्यादा समझदार साबित होते हैं. इसके सबूत भी अक्सर मिलते रहते हैं. सोशल मीडियो पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप जानवर की समझदारी के कायल हो जाएंगे. इस वीडियो में एक कुत्ता अपने मालिक को सीपीआर देने की कोशिश कर रहा है. इमरजेंसी में दिए जाने वाले सीपीआर की जानकारी काफी लोगों को नहीं होगी, लेकिन जिस तरह यह कुत्ता अपने मालिक को सीपीआर दे रहा है उससे लगता है कि जानवर इंसान से ज्यादा समझदार हो गया है. इस कुत्ते को देखकर लगता है मानों इसे सीपीआर देने के लिए ट्रेन्ड किया गया हो.
दरअसल, इस कुत्ते का मालिक शवासन की मुद्रा में लेट गया था और कुत्ता लगा उसे सीपीआर देने. ये फनी वीडियो आईपीएस काबरा ने शेयर किया है. जिसमें शवासन कर रहे एक आदमी को बेहोश समझकर उसका कुत्ता उसे सीपीआर देने लग जाता है. आईपीएस काबरा ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है "जब शवासन आपका पसंदीदा आसन हो और डॉगी को गलतफहमी हो जाये". इस वीडियो में सबसे ज्यादा जो नोटिस करने वाली चीज है वह है कुत्ते का प्रॉपर मैनर में अपने मालिक को सीपीआर देना.
देखें Video:
सबसे पहले कुत्ता देखता है कि मालिक के शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही. फिर वह नजदीक आकर वह भौंक कर चेक करता है कि शायद उसका भौंकना सुनकर मालिक जाग जाए, जब मालिक नहीं जागता वह पास आता है धड़कन सुनता है और सीपीआर देना शुरू कर देता है. पहले वह अपने पंजों से सीने को दबाता है और फिर धीरे धीरे आगे बढ़ता है.
इस वीडियो पर काफी लोगों ने फनी फनी कमेंट्स भी लिखे हैं. एक यूजर कहते हैं कि शवासन करना छोड़ दीजिये वरना कुत्ता सीपीआर के बदले कुछ और देने लग जायेगा. वीडियो को काफी बार रीट्वीट भी किया जा रहा है.