समुद्रतट पर बेहद ज़हरीला और विशाल सांप देख लोगों के उड़े होश, दी गई ये चेतावनी

अनुमान है कि यह विशाल समुद्री सांप की उम्र कम से कम 10 साल थी और इसका वजन 2-4 किलो के बीच था और लंबाई एक मीटर से कुछ ज्यादा थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
समुद्रतट पर बेहद ज़हरीला और विशाल सांप देख लोगों के उड़े होश

क्वींसलैंड सनशाइन कोस्ट (Queensland Sunshine Coast) पर एक बेहद जहरीला समुद्री सांप (highly venomous sea snake) आ गया है. मंगलवार को सुबह की सैर करने वालों का स्वागत समुद्र तट पर विशाल सांप ने किया. सनशाइन बीच पर समुद्र तट पर टहलने वालों का सांप से सामना हुआ. समुद्र तट पर जाने वालों ने सनशाइन कोस्ट स्नेक कैचर्स को 24/7 बताया कि सांप की हालत काफी खराब थी.

स्टीवर्ट मैकेंज़ी ने News.com.au को बताया, "यह निश्चित रूप से अस्वस्थ था, इसके बाजू में एक बड़ी चोट थी जैसे किसी चीज़ ने इसका एक टुकड़ा काट लिया हो."

मैकेंज़ी समझ नहीं पा रहे थे कि क्या सांप को बचाया जा सकता है, इसलिए उसे ऑस्ट्रेलिया चिड़ियाघर वन्यजीव अस्पताल ले जाया गया.

अनुमान है कि यह विशाल समुद्री सांप की उम्कर म से कम 10 साल थी और इसका वजन 2-4 किलो के बीच था और लंबाई एक मीटर से कुछ ज्यादा थी.

सनशाइन कोस्ट स्नेक कैचर्स 24/7 ने एक फेसबुक पोस्ट में समुद्र तट पर चलने वालों को सांप को न छूने की चेतावनी दी. "समुद्री सांप को उठाकर वापस समुद्र में डालने की कोशिश न करें. समुद्री सांप अत्यधिक जहरीले होते हैं और इन्हें केवल पेशेवरों द्वारा ही संभाला जाना चाहिए."

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Poonch Visit: Pakistan हमले के पीड़ितों से मिले राहुल गाँधी | Top Headlines of The Day