दो कारों के बीच लटका नजर आया एक विशाल सांप, वायरल तस्वीरें देख चौंके लोग

हर्वे बे स्नेक कैचर्स द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर शेयर किए गए इस पोस्ट में दो कारों के बीच एक विशाल सांप को लटका हुआ देखा जा सकता है, जिसे देखने के बाद लोग हैरान हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दो कारों के बीच लटकता नजर आया एक विशाल सांप, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं तस्वीरें

सांप....जिनके नाम से ही ज्यादातर लोगों की डर के मारे चीखें निकल जाती हैं, सोचिए अगर वहीं सांप आपके सामने आ जाए तो क्या होगा? यकीनन आपकी भी हालत खराब हो जाएगी. सोशल मीडिया पर अक्सर सांप से जुड़े वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं, जिनमें घर के किसी कोने या फिर गाड़ियों में छिपे इन रेंगने वाले विषैले जीवों को देखा जा सकता है. कई बार तो जाने अनजाने ये जीव अपनी सुरक्षा के खातिर लोगों पर जानलेवा हमला भी कर देते हैं. हाल ही में सांप से जुड़ा एक ऐसा ही मामला इंटरनेट पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसे हर्वे बे स्नेक कैचर्स द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट किया गया है, जिसमें दो कारों के बीच एक विशाल सांप को लटका हुआ देखा जा सकता है. 

यहां देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
Heer Express: Actress Divita Juneja और Director Umesh Shukla ने बताया क्या था सबसे बड़ा चैलेंज?