बर्फीली झील में फंसे कुत्ते को बचाने के लिए शख्स ने लगा दी जान की बाजी, इस तरह बचाई जान

वीडियो में एक शख्स बर्फीली झील में फंसे कुत्ते को बचाने के लिए अपनी जान की जोखिम में डालता नजर आ रहा है. जहां कुछ यूजर्स शख्स को रियल लाइफ हीरो बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि, ऐसे ही लोगों की वजह से ही इंसानियत जिंदा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
खुद की जान जोखिम में डालकर बर्फीली झील में कूदा शख्स, बचाई कुत्ते की जान, लोगों ने कहा- हीरो

कई बार जाने अनजाने ऐसे लोग भी टकरा जाते हैं, जो बिना किसी परिचय के भी एक-दूजे की मदद को तैयार रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है, जिसमें एक शख्स बर्फीली झील में फंसे कुत्ते को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगाता नजर आ रहा है. इस दिल छू लेने वाले वीडियो (heartwarming video) को देखकर एक ओर जहां लोग दंग हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग शख्स की इस निडरता को सलाम कर रहे हैं. वीडियो (viral Video) को देख चुके कुछ यूजर्स शख्स को रियल लाइफ हीरो बता रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

शख्स ने बचाई बेजुबान की जान

इस दिल दहला देने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स किसी बेजुबान के लिए अपनी जान को दांव पर लगा देता है और उसे बचाकर डॉगी के साथ-साथ लोगों का भी दिल जीत लेता है. शख्स के इस साहस की लोग सराहना करते नहीं थक रहे हैं. इसके साथ ही कर रहे हैं कि, शायद ऐसे ही लोगों की वजह से ही इंसानियत जिंदा है. तेजी से वायरल होता यह वीडियो अमेरिका के कोलोराडो स्थित स्‍लोन लेक (Sloan Lake in Colorado) का बताया जा रहा है, जिसमें बर्फीली झील में फंसे कुत्ते को बचाने के लिए जेसन स्किडगेल नाम का एक शख्स खुद की परवाह किए बिना अपने कपड़े उतारकर बर्फ सी जमी खतरनाक झील में छलांग देता है और कड़ी मश्क्कत के बाद उसे बचाकर सुरक्षित पानी में से बाहर निकाल लाता है.

शख्स की इंसानियत बनी मिसााल

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए होली मोरफ्यू नाम के यूजर ने पूरी कहानी बयां करते हुए कैप्शन में लिखा कि, कुत्ता हंस का पीछा करते हुए गहरी झील में चला गया और फंस गया. इस बीच जेसन स्किडगेल नाम के एक शख्स ने खुद की परवाह किए बिना बर्फ सी जमी झील में छलांग लगा दी और डॉगी को बचा लिया. अब लोग शख्स की निडरता और इंसानियत की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. वीडियो को देखकर अंदाज लगया जा सकता है कि, जब शख्स डॉगी को बचा रहा था, तब किसी शख्स ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद लिया, यही वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों का दिल जीत रहा है. इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

ये भी देखें- धनुष, करीना और जान्हवी कपूर एयरपोर्ट पर आए नजर

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 Ground Report: RJD दफ्तर में टिकट के लिए मेला! अतरंगी लोग भी पहुंचे | Patna