आपका लेफ्ट ब्रेन ज्यादा एक्टिव है या राइट ? जानें इस आसान टेस्ट से

माना जाता है कि जिस व्यक्ति का लेफ्ट ब्रेन ज्यादा एक्टिव होता है वे एनलिटिकल, लॉजिकल और फैक्ट ओरिएंटेड होते हैं. वहीं राइट ब्रेन पर्सन काफी क्रिएटिव और आर्टिस्टिक होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
आपका लेफ्ट ब्रेन ज्यादा एक्टिव है या राइट ? जानें इस आसान टेस्ट से
नई दिल्ली:

इंसान का दिमाग एक बेहद कॉम्प्लेक्स स्ट्रक्चर है. दिमाग कई गुत्थियां सुलझाने में समर्थ है पर दिमाग की गुत्थी सुलझाना आसान नहीं है. आप भी निश्चित तौर पर अपने दिमाग के बारे में कई बार सोचते होंगे कि यह कैसे फंक्शन करता है और आपका IQ कैसा है.

अगर आप अपने दिमाग के बारे में जानने के लिए क्यूरियस हैं तो दमयंती दत्ता (Damyanti Dutta) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बेहद दिलचस्प वीडियो पोस्ट किया है जिससे आप अपने ब्रेन के बारे कुछ जानकारी जरूर हासिल कर सकते हैं. आइए एक नजर डालतें है इस मजेदार वीडियो पर-

Advertisement

आप लेफ्ट ब्रेन पर्सन है या राइट ब्रेन
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका लेफ्ट ब्रेन ज्यादा एक्टिव है या राइट ब्रेन तो आपको यह वीडियो काफी इंट्रेस्टिंग लगेगा. 5 सेकंड के इस वीडियो में आपको एक घोड़ा चलता हुआ नजर आएगा. बैकग्राउंड में स्लो म्यूजिक की आवाज सुनाई देगी. अब वीडियो देखकर आपको यह बताना है कि घोड़ा आगे की तरफ बढ़ रहा है या पीछे की तरफ.

Advertisement

दमयंती ने अपने पोस्ट में बताया है कि अगर आप घोड़े को फॉरवर्ड डायरेक्शन में बढ़ते देखते हैं तो आपका लेफ्ट ब्रेन ज्यादा एक्टिव है यानी आप लेफ्ट ब्रेन पर्सन हैं और अगर घोड़ा पीछे की तरफ जाता हुआ दिखाई दे रहा है तो आप राइट ब्रेन पर्सन हैं. दोनों तरह के व्यक्ति अलग-अलग खूबियों वाले होते हैं.

Advertisement

लेफ्ट ब्रेन पर्सन Vs राइट ब्रेन पर्सन
आमतौर पर व्यक्ति के ब्रेन का एक हिस्सा दूसरे हिस्से से अधिक एक्टिव होता है. हालांकि कई जानकार इस थ्योरी को नहीं मानते. अलग अलग एक्सपर्ट्स की राय अलग है. ऐसा माना जाता है कि जिस व्यक्ति का लेफ्ट ब्रेन ज्यादा एक्टिव होता है वे एनलिटिकल, लॉजिकल और फैक्ट ओरिएंटेड होते हैं. वहीं राइट ब्रेन पर्सन काफी क्रिएटिव और आर्टिस्टिक होते हैं.  तो आप भी हमें जरूर बताएं कि आपको घोड़ा किस दिशा में बढ़ता हुआ दिख रहा है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Assam में Rongali Bihu की धूम, सरकार के फैसले से बुनकरों के चेहरे खिले, देखिए खास रिपोर्ट
Topics mentioned in this article