ये हैं इस साल के टॉप 5 वायरल वीडियो, 'पावरी गर्ल' तो बन गई स्टार, 'सहदेव' बन गया सुपरस्टार

 2021 ख़त्म होने को हैं. ऐसे में लोगों के ज़ेहन में इस साल की यादें जुड़ी रहेंगी. इस साल कोरोना संक्रमण के कारण कई लोगों ने अपनो को खोया है. साल के शुरुआत से ही लोगों ने घर में रहना सीख लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

 2021 ख़त्म होने को हैं. ऐसे में लोगों के ज़ेहन में इस साल की यादें जुड़ी रहेंगी. इस साल कोरोना संक्रमण (Corona Pandemics) के कारण कई लोगों ने अपनो को खोया है. साल (Viral Videos) के शुरुआत से ही लोगों ने घर में रहना सीख लिया है. ऑफिस हो या स्कूल या फिर कॉलेज, लोग घर से ही (Work From Home) अपना काम कर रहे हैं. इन सबके बीच साल 2021 में कुछ लोगों के (2021 Trending Videos) वीडियोज़ बेहद ही वायरल हुए हैं. लोग इन वीडियोज़ को देखकर ख़ूब हंस रहे हैं. पेश है साल 2021 के वायरल वीडियोज़, जो पूरी दुनिया में साल भर छाए रहे हैं.

1- Powryyy हो रही है!

Pawry Girl को भला कौन नहीं जानता है? 2021 में इस वीडियो ने धूम मचा दी. स्टार हो या सुपरस्टार, सभी लोगों ने इस वीडियो पर मीम्स बनाकर शेयर किए हैं. यूट्यूब पर ये वीडियो 70 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.  

2- बचपन का प्यार 

क्या आप सहदेव को जानते हैं, वही सहदेव जिसने, "जाने मेरी जानेमन, बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे..."छत्तीसगढ़ के सहदेव दिरदो का गाया ये गाना साल 2021 में इस कदर वायरल हुआ कि वो रातों-रात स्टार बन गया. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल हो या फिर टीवी चैनल हर किसी ने सहदेव को सम्मानित किया, अपना गेस्ट बनाया. बॉलीवुड सिंगर बादशाह ने तो अपने साथ गाना तक गवा लिया. अब तो हर किसी के जबान पर बचपन का प्यार आ गया है.

Advertisement

3- शराब की लाइन में खड़ी आंटी 

साल 2021 के अप्रैल महीने में दिल्ली में जब एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन की घोषणा हुई थी तो ऐसे में शराब की दुकानों पर लोगों की भीड़ लग गई थी. ये वायरल वीडियो एक दुकान का है, जहां लाइन में एक आंटी शराब के लिए लगी हुई थीं. इस दौरान आंटी कहती हैं- कोरोना से बचने के लिए दवाई नहीं, दारू बेस्ट है, मैं तो दारू से ही ठीक हो जाउंगी. ये वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हुआ था.

Advertisement
Advertisement

4- रेमेडेसिविर या रेमो डिसूजा 

इस साल कोरोना से लोग बेहद परेशान हुए. पूरे देशभर में 'रेमेडेसिविर' इंजेक्शन की दलाली को लेकर ख़बरें आई थीं. ऐसे में मीडिया से बात करता हुआ हुआ एक शख़्स 'रेमेडेसिविर' को 'रेमो डिसूजा' इंजेक्शन कहकर संबोधित करता है. ये वीडियो इतना वायरल हुआ कि कोरियोग्राफ़र रेमो डिसूजा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट किया था.  
 

Advertisement

इन सबके अलावा एक ऐसे शख्स का वीडियो वायरल हुआ, जो कुछ बोलता ही नहीं है. लॉकडाउन के कारण उसकी जॉब चली गई थी, ऐसे में उसने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर पोस्ट करना शुरु कर दिया. ये व्यक्ति बहुत ही ज़्यादा फेमस है. अगर आप इस व्यक्ति के बारे में जानते हैं तो कमेंट करके हमें बताएं...

Featured Video Of The Day
Pitampur Protest: पीथमपुर में जहरीला कचरा जलाने के विरोध में दो लोगों ने की आत्मदाह की कोशिश