बाइक चलाते समय हेलमेट बहुत ही ज्यादा ज़रूरी है. हेलमेट अगर ना पहना जाए तो भारी संकट आ सकती है. अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको समझ में आ जाएगी कि हेलमेट कितना जरूरी है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तेजी से आ रही बाइक की टक्कर एक कार से हो जाती है. उसके बाद युवक के सिर पर लोहे का खंभा गिर जाता है. अगर युवक ने हेलमेट नहीं पहना होता तो कुछ अनहोनी हो जाती. दोनों ही एक्सीडेंट में युवक की जान बच जाती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे युवक की जान बत जाती है. युवक पहले एक्सीडेंट से बचता है फिर खंभे से. दोनों ही स्थिति में युवक सिर में हेलमेट पहले हुए रहता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो 15 सेकंड का है, मगर सभी के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है. 15 सकेंड के
इस वीडियो को दिल्ली पुलिस ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो के साथ दिल्ली पुलिस ने एक कैप्शन भी दिया है. कैप्शन में ुन्होंने लिखा है- 'भगवान उसी की मदद करता है जो हेलमेट पहनता है'
वायरल हो रहे इस वीडियो को 13 लाख लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूज़र ने लिखा है- वाकई में हेलमेट बहुत ही ज्यादा जरूरी है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- हेलमेट से इंसान सुरक्षित रहता है.