Severe Traffic Problem In Bangalore Due To Rains: सर्दी के मौसम में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु बारिश की मार झेल रही है. इस बेमौसम हुई बारिश ने शहर का पूरा ट्रैफिक तहस नहस करके रख दिया है. कई जगह पानी जमा होने से सोमवार से ही पूरे शहर का बुरा हाल है. शहर के कुछ खास इलाके जैसे मल्लेश्वरम, शांति नगर, मैसूर बैंक और टाउन हॉल में जबरदस्त बारिश हुई, जिसमें अब भी राहत मिलने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग ने कर्नाटक के कोस्टल एरिया और साउथ इंटीरियर एरिया में भारी बारिश की चेतावनी दी है. ये चेतावनी 6 से 8 नवंबर तक के लिए जारी की गई थी. इस भारी बारिश के चलते बेंगलुरु किस तरह प्रभावित हो रहा है, इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कुछ तस्वीरों में लबालब पानी दिख रहा है, तो किसी में लोग घुटने तक पानी में अपनी गाड़ी खींचने पर मजबूर नजर आ रहे हैं.
यहां देखें पोस्ट
सिटिजन मूवमेंट, ईस्ट बेंगलुरू नाम के ट्विटर हैंडल ने शहर के हालात से जुड़ी अलग-अलग तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें से एक में देखा जा सकता है कि, सड़कों पर किस कदर पानी भरा है. वाहन आधे से ज्यादा डूबे नजर आ रहे हैं.
एक ट्वीट में पूर्वी बेंगलुरु के गुंजर इलाके की तस्वीर हैं, जहां सड़क के गड्ढों में पानी ही पानी दिख रहा है.
एक ट्वीट टिन फैक्ट्री का है, जहां दूसरे इलाकों की तुलना में पानी तो कम है, लेकिन ट्रैफिक जबरदस्त हो रहा है.
शहर के हब्बल इलाके में भी सड़कों पर पानी ही पानी है.
सर्जापुर रोड की हालत पहले से ही खराब थी. अब वहां पानी गिरने से हालात और भी बदतर हो चुके हैं.
एक ट्वीट में हलनयाकनहल्ली लेक की तरफ पानी ले जाते नाले भी लबालब दिखाई दे रहे हैं.
रेलवे के अंडरपास में भी गाड़ियों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है.
यूजर्स ने किए कमेंट
अपने शहर के ऐसे हालात पर लोग भी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'हमारा गार्डन वॉटर पार्क बन चुका है, जहां अलग-अलग एक्टिविटी हो रही हैं.' एक यूजर ने लिखा कि, 'ये स्विमिंग सीखने का सही समय है.' एक यूजर ने लिखा कि, 'अब फ्री बोट राइड भी मिलेगी.'