बेंगलुरु की ऑटो-टैक्सी सर्विस का शानदार पहल, अपने ड्राइवर्स को जन्मदिन पर देता है खास सरप्राइज, सुनकर खुश हो जाएगा आपका भी दिल

ट्रैवल करने के लिए आपने भी कई टैक्सी या ऑटो सर्विसेज ली होगी, लेकिन बेंगलुरु की एक ऑटो सर्विस नम्मा यात्री ऐप एक ऐसी सुविधा अपने ड्राइवर को दे रही है, जिसे जानकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा.

Advertisement
Read Time: 3 mins

आजकल लोग कहीं भी आने जाने के लिए अपनी गाड़ी की जगह ऑटो या टैक्सी का इस्तेमाल करते हैं, ताकि वो सेफली अपनी डेस्टिनेशन पर भी पहुंच जाएं और उन्हें गाड़ी रखने की जरूरत भी ना पड़े. खासकर मेट्रो सिटी में ऑटो टैक्सी का चलन बहुत ज्यादा है, जहां पर लोग अपने मोबाइल से ऑटो टैक्सी बुक करके अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंच जाते हैं. इसी तरह से बेंगलुरु में नम्मा यात्री ऐप है, जो शहर में ऑटो रिक्शा की सर्विस देती है, लेकिन इस बार इस नम्मा यात्री ने अपने ऑटो ड्राइवर के लिए एक ऐसी सुविधा निकाली है, जिसे जानकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा.

Advertisement

नम्मा यात्री का ड्राइवर के लिए स्पेशल फीचर (Bengaluru auto-rickshaw services)

दरअसल, बेंगलुरु की नम्मा यात्री ऐप ने ऑटो ड्राइवर के जन्मदिन के मौके पर उन्हें विश करना शुरू किया है. हाल ही में 16 फरवरी को ट्विटर (X) पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया, जिसमें ऑटो रिक्शा चालक को उसके जन्मदिन पर विश करने के लिए एक ऑप्शन दिखाई दिया. ट्विटर पर नेहल नाम के शख्स ने यह पोस्ट शेयर किया और लिखा, 'मुझे नहीं पता था ये फीचर वास्तव में बहुत प्यारा है'. वाकई इस तरह से किसी ड्राइवर को स्पेशल फील कराना, वो भी उनके जन्मदिन पर ये नम्मा यात्री ऐप का एक शानदार फीचर है. इस ऐप के जरिये आपको मंज़िल तक पहुंचाने वाले ड्राइवर्स को खास दिन पर और खास महसूस करवा सकते हैं.

यहां देखें पोस्ट

यूजर्स बोले- बेहद बढ़िया इनिशिएटिव (Bengaluru auto rickshaw driver birthday)

सोशल मीडिया पर नम्मा यात्री ऐप का ये स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है और 95 हज़ार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. इतना ही नहीं इस पर यूजर्स ढेर सारे कमेंट्स भी कर रहे हैं और नम्मा यात्री के इनिशिएटिव की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ये वाकई बहुत प्यारा है. एक ने लिखा, ये कूल है. एक ने लिखा कि, यह बहुत बढ़िया है. इसी तरह से कई यूजर ने नम्मा यात्री ऐप की तारीफ की. बता दें कि नम्मा यात्री एक मोबिलिटी एप्लीकेशन है, जिससे आप बेंगलुरु और आसपास के एरिया में इस्तेमाल करके ऑटो रिक्शा बुक कर सकते हैं. ये ओला-उबर की तरह ही एक ऐप है, जो अपने यूजर्स को बेहतरीन ट्रैवलिंग की सुविधा देता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में पानी की बूंद बूंद को तरसते लोग | Des ki Bat