देश के हर हिस्से में बढ़ता तापमान, गर्मी और पसीने से लोग परेशान हैं. सूरज की तपिश ने ऐसा हाल कर दिया है कि, न दिन को सुकून है, न रात को आराम. ऐसे में दिन भर धूप में खड़े रखकर अपनी ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों के बारे में क्या आपने कभी सोचा हैं कि, वो कैसे इतनी कड़ी धूप में मशक्कत करते हैं. इन ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को राहत पहुंचाते एक शख्स का एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें धूप में खड़े ट्रैफिक गार्ड्स को ठंडक पहुंचाई जा रही है.
यहां देखें पोस्ट
A post shared by ज़िन्दगी गुलज़ार है (@zindagii.gulzar.ha)
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को दी सॉफ्ट ड्रिंक
इंस्टाग्राम पर जिंदगी गुलजार है नाम के अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में एक शख्स बाइक पर बैठकर आता दिख रहा है. हालांकि, शख्स का चेहरा और शरीर तो नजर नहीं आता, लेकिन उसके हाथ नजर आते हैं और आवाज सुनाई देती है. ये शख्स ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ आता है और उन्हें सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल निकाल कर देता है. ये देख पुलिसकर्मियों के चेहरे पर मुस्कान तैर जाती है और वह शख्स की तारीफ में काफी कुछ कहते हैं.
लोग बोले- सैल्यूट है भाई को
सोशल मीडिया पर इस नेक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. महज 3 दिनों में वीडियो पर सवा लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और लोग कमेंट कर इस शख्स की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यही हमारे देश की अच्छाई है, सैल्यूट भाई को.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'इतनी गर्मी में इतना तो बनता है.' जबकि एक अन्य ने लिखा, 'अंकल की स्माइल देख कर मजा आ गया.'
ये भी देखें- करण देओल के संगीत में धर्मेंद्र, सनी देओल और अन्य सेलेब्स
Featured Video Of The Day Mahakumbh: 'Social Media से देख रही हूं', महाकुंभ क्यों नहीं जा रही Seema Haider?