दिल छू लेने वाला Video, बेटे ने मां को समर्पित की ग्रेजुएशन की डिग्री, देखिए आगे क्या हुआ

दिल को छू लेने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो एक युवक अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री अपनी मां को समर्पित कर रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'गुड न्यूज मूवमेंट' (goodnews_movement) पेज से शेयर किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बेटे के स्वीट जेस्चर पर देख मां के छलके आंसू, Video Viral

किसी व्यक्ति के जीवन में सबसे खास और अविस्मरणीय दिनों में से एक दिन वो होता है, जब वो कॉलेज से ग्रैजुएट होता है. इसी से जुड़ा दिल को छू लेने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री अपनी मां को समर्पित करता नजर आ रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'गुड न्यूज मूवमेंट' (goodnews_movement) पेज से शेयर किया गया है. दिल को छू लेने वाली इस क्लिप को 30 लाख से अधिक बार देखा चुका है और 2 लाख से ज्यादा लोगों द्वारा पसंद किया जा चुका हैं.

यहां देखें वीडियो

बेटे को स्वीट जेस्चर में देख मां के छलके आंसू

वीडियो में कॉलेज की ग्रेजुएशन सेरेमनी के बाद एंटोनियो चावेक्स नाम के एक मैक्सिकन युवक को दिखाया गया है. उसकी मां अपने आंखों के आंसुओं को छलकने से नहीं रोक पा रही थीं, क्योंकि बेटे ने मां के सिर पर अपनी ग्रेजुएशन कैप पहना दी थी. फिर वो उनकी गर्दन पर सैश भी लगाता है और गाउन पहनाता है. युवक की मां को हाथों में फूल लिए देखा जा सकता है, जो अपने बेटे के इस स्वीट जेस्चर पर देख बेहद भावुक हो गई. अंत में एंटोनियो को उनकी मां के माथे पर किस करते देखा जा सकता है.

Advertisement

एयरपोर्ट की लगेज बेल्ट पर पहुंचा अजीबोगरीब सामान, आंखें फाड़े देखते रह गए लोग

पोस्ट में लिखा भावुक संदेश

इस पोस्ट के साथ एंटोनियो का एक मैसेज भी है जिसमें कहा गया है, 'बधाई हो ममा, आपने कर दिखाया! साथ में हमनें कुछ नहीं के साथ शुरुआत की थी. मैंने अपने आप से ये वादा किया था कि मैं आपको सब कुछ देने की कोशिश करूंगा. ये अब आपका ही है. साइकोलॉजी और स्पेनिश में दो डिग्री, फिजिकल एजुकेशन में माइनर और मेरी सॉकर उपलब्धियां. आपने मुझे, मेरी बहनों, हमारे परिवार को और न ही खुद को कभी असफल होने दिया. मैं आपसे प्यार करता हूं.' इंटरनेट पर यूजर्स इस पोस्ट को देखने के बाद बधाई दे रहे हैं. इसके लिए वीडियो देखकर नेटिजंस इमोशनल भी हो रहे हैं. 

Advertisement

देखें वीडियो- 'जुग जग जियो' के ट्रेलर लॉन्च में कैसे दमके सितारे कियारा-वरुण और अनिल-नीतू कपूर

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla