बच्चे को जन्म देने के बाद मदद करने वाले इंसान के प्रति गाय ने ऐसे जताया आभार, वीडियो देख इमोशनल हुए लोग

एक बार फिर एक मां की ममता से भरा ये खूबसूरत वीडियो लोगों को भावुक कर रहा है, जिसमें एक गाय अपने बच्चे को जन्म देने के बाद, मदद करने वाले इंसान का अपने अंदाज में आभार जताती नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बच्चे को जन्म देने के बाद मां बनी गाय ने इस तरह मदद करने वाले शख्स को जताया आभार

जानवरों में भी इंसानों की तरह संवेदना होती है और वे भी खुश होते हैं, दुखी होते हैं. इसके साथ ही साथ अपनी मदद करने वालों के प्रति कृतज्ञता जताना भी जानते हैं. हाल में हमनें एक हथिनी का वीडियो देखा था, जो अपने बच्चे को जिंदा करने के लिए लगातार उस पर पानी डालती नजर आई थी. इस मार्मिक वीडियो ने लोगों को भावुक कर दिया था, तो वहीं अब एक बार फिर एक मां का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक गाय अपने बच्चे को जन्म देने के बाद इसके लिए मदद करने वाले इंसान का अपने अंदाज में आभार जताती दिख रही है.

यहां देखें वीडियो

Mama cow shows gratitude to the kind man who saved her and helped deliver her calf
by u/westcoastcdn19 in AnimalsBeingBros

दिल छू लेता है वीडियो

रेडिट पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक गाय को उसके नवजात बछड़े के साथ देखा जा सकता है. यहां एक शख्स मौजूद है, जिसने बच्चे को जन्म देने के दौरान गाय की मदद की. गाय इस शख्स का आभार जताते हुए लगातार उसके हाथ को, तो कभी उसके सिर को अपनी जीभ से चाटती नजर आती है. ये वीडियो वाकई दिल छू लेने वाला है. गाय अपने नवजात बच्चे की देखभाल करती भी दिख रही है, वह इशारे से बताती है कि बच्चे को चादर ओढ़ा दो.

Advertisement

लोग बोले- कितना खूबसूरत है ये

रेडिट पर शेयर होने के बाद से इस वीडियो पर 45 हजार से अधिक अपवोट्स आ चुके हैं, वहीं ढेरों कमेंट्स भी इस पर आए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि इनके जैसे और भी लोग दुनिया में हो.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'कितना खूबसूरत है ये जानवर भी आभार जताना जानते हैं.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'ये कितना बुरा है कि हम ऐसे जानवरों को नुकसान पहुंचाते हैं.'

Advertisement

कैसा है पत्रकार के हाथ का बना पोहा? Reporter Special Poha तो गर्दा है। NDTV Zaika

Advertisement

Featured Video Of The Day
Oarfish: Mexico में आने वाली है तबाही! समुद्र से निकली मछली लाई क्या संदेश? | NDTV India