बाज ने सांप को पंजों से बुरी तरह जकड़ा, लेकिन सांप ने नहीं मानी हार, सबक सिखाने के लिए जो किया, आपको भी मिलेगी सीख

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाज ने पहले सांप का शिकार किया और अपने पंजों से उसे जमीन पर दबा कर रखा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाज ने सांप को पंजों से बुरी तरह जकड़ा, लेकिन सांप ने नहीं मानी हार

बाज हो या सांप दोनों ही चालाक और शातिर समझे जाते हैं. ये दोनों ही बहुत सोच समझकर अपना शिकार करते हैं. ऐसी चाल चलते है कि इनका शिकार इनसे बच नहीं पाता. कभी सांप, बाज को हरा देता है तो कभी बाज, सांप पर भारी पड़ जाता है. इसका उदाहरण आप सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहे एक वीडियो में देख सकते हैं. इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाज ने पहले सांप का शिकार किया और अपने पंजों से उसे जमीन पर दबा कर रखा है. वो सांप को खाने की कोशिश करता है, लेकिन पल भर में ही बाजी पलट जाती है और सांप पलटकर बाज पर हमला कर देता है. आप देखेंगे कि सांप पूरी तरह बाज से लिपट जाता है और बाज का बुरा हाल कर देता है. अंत में बाज की हार होती है और सांप खुद को बचाने में कामयाब हो जाता है.

देखें Video:

इस वीडियो को देखकर हम सभी को ये सबक मिलता है कि जिंदगी में काम को शुरू करने के बाद अधूरा नहीं छोड़ना चाहिए वरना किसी का भी हाल इस बाज जैसा हो सकता है. वीडियो को X पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. वीडियो को अबतक 29 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- चिड़िया को यूं बांध लेना वाकई आसान है. दूसरे ने लिखा- ऐसा ही होता है अगर आप अपने दुश्मन को ज्यादा समय दे देते हैं. तीसरे यूजर ने लिखा- इसलिए कहते हैं कभी किसी को हल्के में नहीं लेना चाहिए. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना? कमेंट करके बताइए.

ये Video भी देखें:

Sayoni Ghosh और Kunal Vijayakar के साथ देखिए Kolkata में क्या है चुनाव का माहौल?

Featured Video Of The Day
Oarfish: Mexico में आने वाली है तबाही! समुद्र से निकली मछली लाई क्या संदेश? | NDTV India
Topics mentioned in this article