क्या कभी आपने कालका-शिमला रेल मार्ग पर यात्रा की है? अगर नहीं, तो एक बार जरूर जाएं और देखें यह अद्भुत नज़ारा

वीडियो को मूल रूप से गो हिमाचल के एक ट्विटर पेज द्वारा शेयर किया गया था. कैप्शन में लिखा है, “भारत में सबसे खूबसूरत ट्रेन यात्रा में से एक! कालका-शिमला रेलवे.“

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्या कभी आपने कालका-शिमला रेल मार्ग पर यात्रा की है?

जो लोग सोचते हैं कि मनोरम दृश्यों और सुखदायक परिदृश्यों की एक झलक पाने के लिए आपको भारत से बाहर जाने की जरूरत है, तो आप पूरी तरह गलत हैं. हमारे देश में ऐसे बहुत से स्थान हैं जहां उन सभी पर्यटन स्थलों का आनंद मिल सकता है जो लोगों को विदेशों के पर्यटन स्थलों में मिलता है.

नॉर्वेजियन राजनयिक एरिक सोलहेम ने उन अविश्वसनीय स्थलों के लिए एक वीडियो शेयर किया है जो भारत में देखे जा सकते हैं और यह वीडियो आपको मंत्रमुग्ध कर देगा. ट्विटर पर शेयर किया गया वीडियो कालका-शिमला रूट (Kalka-Shimla route) पर चल रही ट्रेन में यात्रा कर रहे एक शख्स द्वारा रिकॉर्ड किया गया है. क्लिप के दौरान, ट्रेन हरी-भरी पहाड़ियों से होकर गुजरती है, जो कोहरे की एक नाजुक चादर से ढकी होती है.

वीडियो को मूल रूप से गो हिमाचल के एक ट्विटर पेज द्वारा शेयर किया गया था. कैप्शन में लिखा है, “भारत में सबसे खूबसूरत ट्रेन यात्रा में से एक! कालका-शिमला रेलवे.“

देखें Video:

वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं. लोग सुंदर परिदृश्य को देखकर दंग रह गए और जगह तक पहुँचने के विवरण के बारे में जानकारी मांगने लगे. क्या आपने भी कभी इस रूट कभी किया है सफर? अगर नहीं तो एक बार तो आपको भी ये अद्भुत अनुभव लेने के लिए इस रूट पर ट्रेन यात्रा के लिए जरूर जाना चाहिए.

हाथ,पैरों से नाकाम अजमेर की नंदिनी ने मुंह से ब्रश पकड़ कर रंगों की दुनिया में बनाई खास जगह

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे 'पर्यावरण बाबा' ने NDTV से क्या कहा?