क्या आपने कभी देखा है White Cockatoo का ब्रेक डांस, माइकल जैक्सन की तरह लचकाता है कमर!

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे अद्भुत दृश्य देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखकर मन खुश हो जाता है. प्राकृतिक सुंदरता को देखने की अपनी एक अलग ही खुशी है. आज जो वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, उसे देखकर आपको मज़ा आ जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ White Cockatoo का ब्रेक डांस, Video देख उड़ जाएंगे होश

इंटरनेट पर अक्सर बर्ड्स के दिल खुश कर देने वाले वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियोज़ में उनकी मस्ती नजर आती है, तो कुछ में चेहरे पर स्माइल ला देने वाला डांस. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही क्यूट बर्ड का मजेदार डांस वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखकर आप भी झूमने लगेंगे. वीडियो में जिस तरह यह सफेद रंग का तोता अपने पंखों को फैलाकर सिर घुमाते हुए डांस कर रहा है, उसे देखने के बाद दिन की अच्छी शुरुआत और क्या होगी. चलिए वीडियो में देखते हैं तोते का रेन डांस. 

यहां देखें वीडियो

क्या देखा है कभी आपने तोते का ऐसा ब्रेक डांस

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे अद्भुत दृश्य देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखकर मन खुश हो जाता है. प्राकृतिक सुंदरता को देखने की अपनी एक अलग ही खुशी है. आज जो वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, उसे देखकर आपको मज़ा आ जाएगा. वीडियो में प्यारा सा व्हाइट कॉकटो (White Cockatoo) सुपर क्यूट और मजेदार डांस करता नजर आ रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि यह तोता डगाल पर बैठा हुआ है और उसके ऊपर पानी की बौछार की जा रही है. जैसे ही उस पर पानी पड़ता है नजारा देखने लायक होता है. सफेद रंग की यह खूबसूरत तोता पानी की बौछार के साथ जबरदस्त डांस करता हुआ देखा जा सकता है. पंख फैलाकर चारों तरफ सिर घुमाकर यह तोता झूमता नजर आ रहा है. इस तोते की ख़ुशी को देखकर ऐसा लग रहा है, मानो वो जश्न मना रहा हो.  

ऐसे कौन छुट्टी मांगता है, लीव एप्लीकेशन पढ़ आप भी हो जाएंगे हंस-हंस के लोटपोट

15 सेकेंड के इस वीडियो को देख खिले नेटिजंस के चेहरे 

अक्सर पक्षियों और जानवरों के प्यारे वीडियो शेयर करने वाले 'Yog' के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से प्यारा सा वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'यह वीकेंड की खुशी है'. 15 सेकंड के इस प्यारे से वीडियो ने नेटिजंस के चेहरे पर मुस्कुराहट ला दी है. वीडियो देखकर एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, 'चेहरे पर स्माइल लाने के लिए शुक्रिया'. दूसरे ट्विटर यूजर ने लिखा, 'मुझे यह बेहद पसंद हैं.' एक और ट्विटर यूजर ने लिखा, 'बेहद खूबसूरत दृश्य.'

Advertisement

बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में दिखा शिल्पा शेट्टी का जलवा

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla