क्या आपने कभी देखा है दो मुंह वाला दुर्लभ कछुआ, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अद्भुत वीडियो

क्या कभी आपने दो मुंह वाला कछुआ देखा है? अगर आपका जवाब ना है, तो हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखना तो बनता है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

प्रकृति अपने अंदर कई रहस्य समेटे हुए है और धीरे-धीरे जब इन रहस्यों पर से पर्दा उठता है, तो खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर लोग दंग हैं. दरअसल, हाल ही में वायरल एक वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसके एक खोल में के अंदर दो सिर वाला कछुआ नजर आ रहा है. दो सिर वाले इस कछुए (Two-Headed Turtle) के वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

यहां देखें वीडियो

क्या कभी आपने दो मुंह वाला कछुआ (Turtle) देखा है? अगर आपका जवाब ना है, तो हाल ही में वायरल इस वीडियो (Viral Video) को देखना तो बनता है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो में एक शख्स अपनी हथेली पर एक कछुआ लिया है, जो आकार में काफी छोटा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक खोल के अंदर दो सिर वाला कछुआ नजर आ रहा है, जिसे देखकर हैरानी होना लाजिमी है. माना जाता है कि, कई ऐसे कछुए हैं, जो 200 साल भी अधिक समय तक जीवित रहे हैं, जिनमें से कुछ के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हैं.

सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'एक खोल में जुड़वा कछुए.' महज 13 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 12 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि कई लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए हैरानी जता रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Uttarkashi Cloudburst | US Tariff on India | Rahul Gandhi on EC | Huma Qureshi