कभी देखा है किसी पक्षी को स्मोकिंग करते? ट्विटर पर वायरल हुआ हैरान कर देने वाला Video

Trending Bird Video: इन दिनों इंटरनेट पर एक हैरान कर देने वायरल वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें एक पक्षी अपने मुंह से 'स्मोक' निकालता दिखाई दे रहा है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Twitter पर वायरल हो रहा है स्मोकिंग पक्षी का Video, आपने देखा क्या?

Smoking Bird Video: अक्सर कई बार आंखों के सामने ऐसी चीजें आ जाती हैं, जिसे देखने के बाद भी यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. सोशल मीडिया पर यूं तो रोजाना ऐसे कई वीडियोज सामने आते रहते हैं, लेकिन कई बार कुछ हैरान कर देने वाले वीडियोज होश ही उड़ाकर रख देते हैं, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें एक सुंदर सा पक्षी मुंह से 'स्मोक' निकालता दिखाई दे रहा है. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है मानो पक्षी 'स्मोकिंग' कर रहा हो.

इंटरनेट पर इस हैरान कर देने वाले वीडियो को देखकर निश्चित रूप से आप भी दंग रह जाएंगे. यूं तो दुनिया में कई तरह के पक्षी रहते हैं, लेकिन कई बार प्रकृति अपने अंदर छिपे ऐसे ही कुदरत के खूबसूरत परिंदों को सामने ले आती है, जिसे देखकर कई बार खुद की ही आंखों पर यकीन कर मुश्किल हो जाता है. हैरत में डाल रहे है इस वीडियो में दिखने वाला यह अनोखा पक्षी मुंह से 'स्मोक' निकलता नजर आ रहा है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को चेन्नई के अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक (ADRM) अनंत रूपनगुडी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें एक बेहद सुंदर सा पक्षी दिखाई दे रहा है. वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि, एक फोटोग्राफर एक अनोखे बर्ड का क्लोज अप शॉट ले रहा होता है. वीडियो में सफेद रंग के पंखों वाला यह पक्षी हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, पक्षी के आंखों से लेकर गले तक का हिस्सा अलग रंग का है, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है.

Advertisement

आपको बता दें कि, मुंह से 'स्मोक' निकालने के कारण ही, इस पक्षी को स्मोकिंग बर्ड का नाम दिया गया है. ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'लोकप्रिय रूप से स्मोकिंग पक्षी (Smoking Bird) कहा जाता है- ऐसी सुंदरता! आश्चर्य है कि इसे वास्तव में क्या कहा जाता है!' इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान हैं और इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 276.9K व्यूज मिल चुके हैं. वहीं 10.3K लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. 

Advertisement

* ""'Video:मंडप में ही दूल्हा-दुल्हन का चलने लगा नैन-मटक्का, एक्सप्रेशन देख हार बैठेंगे दिल
* 'VIDEO: जहाज की तरह पानी के ऊपर उड़ती है ये मछली, जल के साथ-साथ हवा की भी बनी रानी
* "'मंजूलिका' के गाने पर नाच उठी पुलिस वैन की लाइट्स, देखें कमाल का VIDEO

Advertisement

देखें वीडियो- जान्हवी कपूर और राजकुमार राव का बिंदास अंदाज

Featured Video Of The Day
Mumbai Politics: जब Shiv Sena प्रमुख Bal Thackeray की गिरफ्तारी से सिहर उठी थी Mumbai
Topics mentioned in this article