'द कॉन्ज्यूरिंग' फिल्म में दिखाया गया भूतहा मकान बिका, रोड आइलैंड के इस हॉन्टेड हाउस की हो रही चर्चा
यूं तो इस आधुनिक दौर में लोग आत्मा और भूत जैसी बातों पर यकीन नहीं करते, लेकिन आज भी कुछ लोग हैं, जो इन बातों में विश्वास रखते हैं और उनसे जुड़ा हुआ महसूस भी करते हैं. दुनिया भर में कुछ ऐसी जगहें भी हैं, जहां अजीबोगरीब घटनाएं होती हैं. 2013 में आई हॉलीवुड की डरावनी भूतिया फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग' को प्रेरित करने वाले अमेरिका के रोड आइलैंड के हॉन्टेड हाउस (Haunted house) को भी ऐसी जगहों में गिना जा सकता है. खुद इस घर के मालिक नहीं चाहते कि इस घर में कोई नियमित रूप से रहे.
यहां देखें पोस्ट
Featured Video Of The Day
Mustafabad Building Collapse: मलबे में दबकर 4 लोगों की मौत, सामने आया हादसे का CCTV Video