हर्ष गोयनका ने शेयर किया फार्मासिस्ट की शादी का कार्ड, जिसने टैबलेट के पत्ते पर लिखवाया निमंत्रण

20 अगस्त को उद्योगपति ने ट्विटर पर एक फार्मासिस्ट की शादी का निमंत्रण (pharmacist's wedding invitation) शेयर किया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
हर्ष गोयनका ने शेयर किया फार्मासिस्ट की शादी का कार्ड

आरपीजी के अध्यक्ष हर्ष गोयनका (RPG Chairman Harsh Goenka) काफी शौकीन सोशल मीडिया यूजर हैं और उनका ट्विटर अकाउंट इसका सबूत है. वह कुछ ही समय में वायरल होने वाले तरह-तरह के कंटेंट को शेयर कर अपने फॉलोअर्स को बांधे रखते हैं. 20 अगस्त को उद्योगपति ने ट्विटर पर एक फार्मासिस्ट की शादी का निमंत्रण (pharmacist's wedding invitation) शेयर किया. जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा, वह थी इसके पीछे का इनोवेशन और आपको इसे भी जरूर देखना चाहिए.

हर्ष गोयनका द्वारा शेयर किए गए वायरल पोस्ट में एक फार्मासिस्ट की शादी का निमंत्रण दिखाया गया है. उस शख्स ने इसे इस तरह से डिजाइन किया था कि यह गोलियों के एक पैकेट के पिछले हिस्से जैसा लग रहा था. हालांकि, निर्देश और सलाह के बजाय, पट्टी में शादी की तारीख, समय और दूल्हा और दुल्हन के नाम थे. शादी की तारीख 5 सितंबर है, दूल्हा और दुल्हन को क्रमशः एझिलारासन और वसंतकुमारी के नाम से दिखाया गया है. इसमें दोनों की योग्यता को भी दिखाया गया है.

मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ चेतावनी अनुभाग में लिखा है, "सभी दोस्त और रिश्तेदार मेरी शादी के समारोह को न भूलें."

Advertisement

हर्ष गोयनका ने कैप्शन में लिखा, "एक फार्मासिस्ट की शादी का निमंत्रण! आजकल लोग इतने इनोवेटिव हो गए हैं."

Advertisement

हर्ष गोयनका की तरह, निमंत्रण के डिजाइन ने भी इंटरनेट पर लोगों का ध्या खींचा. पोस्ट 2 हजार से ज्यादा लाइक्स के साथ वायरल हो गई. एक यूजर ने लिखा, "तमीज़ बुद्धि और उनकी रचनात्मकता अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर."

Advertisement

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का दिखा खास अंदाज, दोनों स्कूटी पर जाते हुए दिखे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ranthambore Tiger Attack: दादी की गोद से 7 साल के बच्चे को उठा ले गया बाघ | Khabron Ki Khabar