ऊंची इमारत से बिना किसी सहारे 'मक्खन' की तरह स्लिप करते हुए नीचे उतरे बंदर, टैलेंट देख हैरान रह गए लोग, देखें VIDEO

बंदरों का एक नया और दिलचस्प वीडियो हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में दो बंदर मक्खन की तरह बिना किसी सहारे के एक ऊंची बिल्डिंग पर से नीचे उतरते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ऊंची इमारत से बिना किसी सहारे 'मक्खन' की तरह स्लिप करते हुए नीचे उतरे बंदर.
नई दिल्ली:

बंदर अक्सर ही अपने करतबों से लोगों को हैरान कर देते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर भी बंदरों के अजीबोगरीब करतबों के वीडियो वायरल रहते हैं. अब बंदरों का एक नया और दिलचस्प वीडियो हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में दो बंदर मक्खन की तरह बिना किसी सहारे के एक ऊंची बिल्डिंग पर से नीचे उतरते (Monkeys Climbing Down Building) हुए नजर आ रहे हैं. बंदरों के कमाल के स्किल्स देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. 

वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि पहले एक बंदर कई मंजिला ऊंची इमारत से बिना किसी सहारे के स्लिप करते हुए नीचे उतर रहा है. कुछ नीचे बैठा दूसरा बंदर उसको उतरते हुए देखता है और फिर दूसरा बंदर भी पहले बंदर को कंपनी देते हुए उसके साथ तेजी से इमारत पर स्लिप करते हुए नीचे उतरने लगता है.  

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों बंदर कई मंजिला ऊंची इमारत से मक्खन की तरह स्लिप होते हुए उतर रहे हैं. बंदरों का हैरतअंगेज़ टैलेंट देखकर लोग काफी हैरान हो रहे  हैं. 

Advertisement

देखें Video:

Advertisement

हर्ष गोयनका ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "जीवन में कुछ सरल चीजें हैं ऐसी होती हैं, जिन्हें आप देखते हैं तो वे आपका दिन बना देती हैं."

Advertisement

इस वीडियो को ट्विटर हैंडल पर 19 जून को शेयर  किया गया था. इस वीडियो को हजारों लोग पसंद कर चुके हैं. 

Advertisement

वीडियो में जहां कई लोग बंदरों के कलाबाजी स्किल्स देखकर दंग रह गए, तो वहीं कई लोग बंदरों की तुलना स्पाइडरमैन से कर रहे हैं. कई लोगों का यह भी कहना है कि बंदर अगली मिशन इम्पॉसिबल फिल्म के लिए एकदम फिट रहेंगे. 

एक  यूजर ने कमेंट किया, "यह एक गेम की तरह लग रहा है, जिसे मैं बचपन में खेलती थी. स्प्रिंग लोडेड स्टिक में एक बंदर ऊपर नीचे करता था. मुझे वो खिलौने याद आते हैं."
 

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: NIA को मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की 18 दिन की रिमांड मिली
Topics mentioned in this article