जाने-माने बिजनसमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके फॉलोअर्स की संख्या भी काफी बड़ी है. हर्ष गोयनका सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार और प्रेरणादायक वीडियोज शेयर करते रहते हैं. लोगों को उनकी हर पोस्ट काफी पसंद आती है और लोग बढ़कर उनकी तारीफ भी करते हैं. हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक कुत्ता गैराज में अजीब हरकत करते हुए नजर आ रहा है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
देखें Video:
ये वीडियो देखने में काफी मजेदार है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गैराज में खड़ी गाड़ी की सफाई हो रही है. बड़े-बड़े ब्रश लगे हैं और उनसे गाड़ी साफ हो रही है. वहीं गाड़ी के पास ही एक कुत्ता भी खड़ा है. कुत्ता जैसे ही गाड़ी साफ करने वाले डस्टर को देखता है वो उसके करीब जाता है. और अजीब हरकत करने लगता है. कुत्ते को देखकर ऐसा लग रहा है मानो उसे ऐसा करने में काफी मजा आ रहा है. हर्ष गोयनका ने भी वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन दिया है. उन्होंने लिखा, ‘किसी को करवाना है मुफ्त मसाज.'
लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अबतक 68 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, बुद्धिमान जानवर. दूसरे यूजर ने लिखा, इसको कहते हैं मौके पर चौका.