Harsh Goenka ने शेयर किया गणित का सवाल, बोले- 'अपनी उम्र डालो और पाओ मजेदार जवाब', आप भी करें Try

बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने ट्विटर (Twitter) पर गणित का फॉर्मूला (Maths Formula) शेयर किया है, जिसको सॉल्व करने पर आपको मजेदार जवाब मिलता है. सोशल मीडिया पर उनका ये ट्वीट काफी शेयर किया जा रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
Harsh Goenka ने शेयर किया गणित का सवाल, बोले- 'सॉल्व करो और मजेदार जवाब पाओ'

आरपीजी इंटरप्राइजेज के चेयरमैन और बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो मजेदार जोक्स और ब्रेन टीजर शेयर कर फॉलोअर्स को इंटरटेन करते रहते हैं. इस बार उन्होंने ट्विटर (Twitter) पर गणित का फॉर्मूला (Maths Formula) शेयर किया है, जिसको सॉल्व करने पर आपको मजेदार जवाब मिलता है. सोशल मीडिया पर उनका ये ट्वीट काफी शेयर किया जा रहा है. 

हर्ष गोयनका ने पोस्ट में लिखा, 'गणित का फॉर्मूला. 259 x 39 x आपकी उम्र=? आपको मजेदार जवाब मिलेग. ट्राई करें.' अगर आप 259 का गुणा 39 और उसका गुणा अपनी उम्र से करेंगे तो आपको ऐसा जवाब मिलेगा, जिसको देखकर आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे.

जैसे आपकी उम्र 30 है. अगर आप 259 का गुणा 39 औ उसका गणा 30 से करेंगे तो आपको 303030 जवाब मिलेगा. ठीक वैसे ही अगर आप 31 से गुणा करेंगे तो 313131 होगा. कमेंट सेक्शन में लोगों ने मजेदार रिएक्शन्स दिए. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि जिनकी 99 उम्र है, उनके लिए यह फॉर्मूला ठीक है. 100 से गुणा करने पर जवाब ऐसे नहीं आएंगे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: अल्लू अर्जुन के खिलाफ हो रही है साजिश? Pushpa 2 | Revanth Reddy