बुलेट से गोलगप्पे बेचने वाली लड़की के मुरीद हुए हर्ष गोयनका, कहा- बेहतरीन पानीपुरी है!

वायरल पोस्ट में देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़की बुलेट से चल रही है. वो पानीपुरी बेचती है. उसने एक कार्ट भी जोड़ रखा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हो रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

देश के मशहूर उद्योगपति हर्ष गोयनका सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ शेयर करते ही रहते हैं. अभी हाल ही में उन्होंने एक लड़की का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की बुलेट से चल रही है. साथ ही साथ उसकी छोटी सी शॉप भी है. इस दुकान में वो गोलगप्पे बेचती है. इस दुकान का नाम बीटेक पानीपुरी वाली है. वीडियो को देखने के बाद हर्ष गोयनका भी काफी उत्साहित हुए. उन्होंने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है.

देखें सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट

वायरल पोस्ट में देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़की बुलेट से चल रही है. वो पानीपुरी बेचती है. उसने एक कार्ट भी जोड़ रखा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हो रहे हैं. 

हर्ष गोयनका ने इस वीडियो को देखने के बाद लिखा है- पानीपुरी वाली, जो ग्रैजुएट है. यह आमलोगों से अलग पहचान बना रही है. गोलगप्पा टेस्टी होने के साथ-साथ काफी हेल्दी भी है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट को 77 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर हज़ारों लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो को देखने के बाद कई यूज़र्स ने कमेंट्स भी किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही सुंदर आइडिया है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- अच्छा है.

Featured Video Of The Day
Sambhal Survey News: संभल में मूर्तियों की कार्बन डेटिंग करेगी ASI की टीम | Metro Nation @10